इंदौर। अब जो खबर हम आपको दिखाने जा रहे वो आपको हैरान कर देगी क्या आपने कभी सुना है कि आम खाने से किसी की मौत हो गई हो जी हां, इंदौर के राजेंद्र नगर में ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जहां, एक महिला ने खाना खाने के बाद आम खाए थे। जिससे उसकी तबियत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई हालांकि मामला संदिग्ध बताया जा रहा है और पुलिस जांच में जुटी है।
परिवार का आरोप आम में था जहरीला पदार्थ
महिला के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि आम में जहरीला पदार्थ मौजूद था जिससे महिला की मौत हुई है। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि अर्चना ने 8 जुलाई को सुबह के समया खाने के साथ ही आम भी खाए थे। फिर शाम के वक्त अर्चना को तेज सिरदर्द होने लगा।
परिजन उसे डॉक्टर के पास ले गए जहां महिला को चक्कर आने लगे। तो महिला के परिजन उसे निजी अस्पताल ले गए जहां पर महिला को भर्ती करवाया गया । इसके बाद महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई।
पास्टमार्टम में यह बात आई सामने
जब महिला के शव का पास्टमार्टम हुआ तो पता चला कि महिला की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। अब ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि या तो आम अंदर जहरीला पदार्थ होगा या फिर महिला ने जहर खाया है।
फलों को पकाने के लिए होता कार्बाइड का इस्तेमाल
फलों को जल्दी पकाने के लिए अक्सर ही लोग कार्बाइड का इस्तेमाल करते है । बता दें कि इस पदार्थ पर प्रतिबंध लगा हुआ है बावजूद लोग इसका प्रयोग करते है। कार्बाइड से पके फल शरीर के लिए घातक होते है।
ये भी पढ़ें:
Weather Update: दिल्ली में यमुना उच्चतम जलस्तर 207 के पार,जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
बरसात के कीड़ों को रखना है घर से दूर, तो आजमाएं ये 10 टिप्स, नहीं आएगा कीड़ा
Madhya Pradesh News: CM शिवराज ने पंचायत जनप्रतिनिधियों को दी ये बड़ी सौगात