Advertisment

Agra: पुष्पांजलि हॉस्पिटल में गलत इलाज से कोमा में गई महिला, सीएम ने करवाई जांच में पाया दोषी, संचालक सहित 7 पर एफआईआर

Pushpanjali Hospital Incorrect Treatment: पुष्पांजलि हॉस्पिलट में तबीयत बिगड़ी तो दिल्ली के हॉस्पिटल मरीज लेकर पहुंचे। यहां के चिकित्सकों की जांच में रिपोर्ट में मालूम हुआ पुष्पांजलि हॉस्पिटल में गलत किया उपचार।

author-image
Bansal news
आगरा का पुष्पांजलि हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही।

आगरा का पुष्पांजलि हॉस्पिटल में इलाज में लापरवाही।

हाइलाइट्स

  • दिल्ली हॉस्पिटल के चिकित्सकों की जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा
    शिकायत पर सीएम योगी ने सीएमओ को दिए जांच के आदेश
  • दल की जांच में पुष्पांजलि हॉस्पिटल संचालक सहित 7 दोषी
Advertisment

आगरा से कृष्णा त्यागी की रिपोर्ट
Pushpanjali Hospital Incorrect Treatment: आगरा के दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के संचालक, चिकित्सक, पैथोलॉजी संचालक के खिलाफ गलत इलाज करने पर सोमवार, 7 अप्रैल को मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित के शिकायत के बाद सीएम आदित्यनाथ योगी के आदेश पर सीएमओ द्वारा कराई जांच में लापरवाही सामने आने आई है।

ये भी पढ़े: UP CMO Transfer List: फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 6 जिलों में CMO की तैनाती का आदेश, राजेश झा बने गोरखपुर के सीएमओ

इलाज के दो दिन बाद कोमा में चली गई थी पत्नी

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिकए हरिपर्वत पुलिस थाना में दर्ज मुकदमे में तेज गति से सोडियम चढ़ाने से मरीज के कोमा में चले जाने का उल्लेख किया गया है। हॉस्पिटल के चिकित्सकों के अलावा पैथोलॉजी के संचालक के खिलाफ भी गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। जिसकी अब पुलिस ने गंभीरता से आगे की जांच शुरु की है।

Advertisment

दिल्ली के हॉस्पिटल की जांच में गलत इलाज का पता चला

सिरसागंज निवासी राजेश कुमार जैन ने दर्ज किए मुकदमे में कहा है कि उन्होंने अपनी पत्नी को इलाज के लिए दिल्ली गेट स्थित पुष्पांजलि हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। कुछ दिन वे अस्पताल में ही इलाज कराते रहेए जब कोई सुधार नहीं दिखा तो वह पत्नी को इलाज के लिए दिल्ली ले गए। दिल्ली में चिकित्सकों ने पुष्पांजलि हॉस्पिटल के उपचार को गलत ठहराया गया।

ये भी पढ़े: Bijnor Joota Chupai Fight: जूता चुराई के दौरान 50 हजार की जगह 5 हजार तो दूल्हे की कर दी कुटाई, जमकर चले लात घूंसे

महिला के इलाज पर खर्च कर दिए 80 लाख रुपए

दिल्ली में चिकित्सकों का कहना था कि उन्हें गलत दवाएं दी गई हैं। जिसके बाद दो-तीन दिन में ही उनकी पत्नी कोमा में चली गई थी। राजेश जैन का कहना है कि वे अपनी पत्नी के इलाज में करीब 80 लाख रुपये खर्च कर चुके थे, लेकिन फिर भी सुधार नजर नहीं आया तो दिल्ली ले आया। चिकित्सकों से चौकाने वाली तथ्य मिलने पर शिकायत का मन बनाया।

Advertisment

सीएम से शिकायत बाद गठित दल ने जांच में दोषी पाया

दिल्ली के चिकित्सकों ने महिला की जांच की। उनकी रिपोर्ट के आधार पर राजेश जैन ने सीएम योग से शिकायत की। सीएम योगी के आदेश पर सीएमओ ने आगरा के चिकित्सकों की जांच टीम गठित की। टीम ने जांच में माना कि हॉस्पिटल में अनट्रेंड पैरामेडिकल स्टाफ और चिकित्सकों की लापरवाही से मरीज कोमा में गई। टीम ने इस मामले में हॉस्पीटल को दोषी करार दिया है

ये भी पढ़े: MP: खड़क सिंह ने चंद मिनटों में खड़काएं 18 घरों के तालें, पुलिस गिरफ्त में अंतरराज्यीय गैंग, 10 साल से पुलिस को थी तलाश

संचालक, चिकित्सक सहित सात पर नामजद मुकदमा दर्ज

सीएमओ द्वारा गठित टीम की रिपोर्ट आने के बाद राजेश जैन ने पुलिस कमिश्नर से मुलाकात की। पुलिस आयुक्त के निर्देश के बाद हरीपर्वत थाना पुलिस ने पुष्पांजलि हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर संचालक वीडी अग्रवालए मेडिसन विभाग के डॉण् विश्वदीपकए डॉण् हेमेंद्र अग्रवालए कार्डियोलॉजिस्ट डॉण् मनीष शर्माए एनेस्थिसिया विभाग के डॉण् पुनीत मित्तल और डॉण् लाल पैथ लैब लिमिटेड पर नामजद मुकदमा कायम किया हैं।

Advertisment

ये भी पढ़े:  MP News: 2.50 लाख रुपए चोरी कर बदमाश ने दुकान में छोड़ा मैसेज, 6 महीने बाद रुपए लौटाने आऊंगा तब मुझे पुलिस में देना

doctor cm yogi adityanath woman Wrong treatment Agra Pushpanjali Hospital hospital against FIR hospital operator woman coma Sirsaganj Hariparvat police station
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें