जबलपुर। MP news: मध्य प्रदेश में एक बार फिर कोरोना ने लोगों की चिंता बड़ा दी है। नॉर्वे से जबलपुर आई एक महिला कोरोना पॉजिटिव पाई गई। प्रदेश में कोरोना का यह तीसरा केस है।
हालांकि अभी इस बात की पुष्टी नहीं हुई कि तीनों कोरोना के नए जेएन.1 सब वैरिएंट से संक्रमित हैं। कोरोना का यह नया वैरिएंट सबसे अधिक स्ट्रॉन्ग बताया जा रहा है।
जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजय मिश्रा ने बताया कि महिला की कोरोना जांच रिपोर्ट में सिटी वैल्यू कम आई है। इस वजह से फिर से जांच के लिए सैंपल भेजा जा रहा है।
पूरी तरीके से स्वस्थ है महिला
फिलहाल महिला पूरी तरीके से स्वस्थ है और घर पर ही आइसोलेट कर दी गई है। लेकिन एहतियातन अब हर व्यक्ति जिसकी ट्रेवल हिस्ट्री है, उसे ट्रेस करने के लिए स्वास्थ्य विभाग अलर्ट है। लोगों को जगरूक कर कोरोना जैसे लक्षण महसूस होने पर उन्हें तत्काल नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर जांच करानें की सलाह दी जा रही है।
सरकार ने जारी किया अलर्ट
जेएन.1 सब वैरिएंट को देखते हुए केंद्र और राज्य सरकार ने अलर्ट जारी किया। सरकार ने विदेश से आ रहे वायरल फीवर के मरीजों की निगरानी करने निर्देश दिए हैं। इसी के साथ जिला स्तर पर स्वस्थ्य संबंधित सभी जरूरतें उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है। सर्दी, खांसी, बुखार होने पर कोविड टेस्ट कराने की बता कही है।
ये भी पढ़ें:
किरणमयी नायक को पद से हटाने पर हाई कोर्ट ने लगाई रोक, बनी रहेंगी महिला आयोग की अध्यक्ष
सात्विक-चिराग को खेलरत्न, शमी समेत 26 खिलाड़ी होंगे अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित
CG News: सत्र के दूसरे दिन सीएम विष्णुदेव साय ने पेश किया अनुपूरक बजट, कांग्रेस का बयान आया सामने