Advertisment

MP में रेप केस में पलटी महिला..पति का सुसाइड: वीडियो में बोला-मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी और रेपिस्ट,उन्हें कड़ी सजा हो

MP News: मध्यप्रदेश के खंडवा में रेप केस में कोर्ट में महिला पलट गई, इसके बाद पति ने सुसाइड किया, वीडियो में बोला- मेरी मौत की जिम्मेदार पत्नी और रेपिस्ट, उन्हें कड़ी सजा हो

author-image
BP Shrivastava
MP News

MP News: पत्नी के व्यवहार और पत्नी से रेप के आरोपी रहे सरकारी टीचर प्रेमलाल कोठारे के दुव्यवहार से परेशान एक व्यक्ति ने जहर खाकर सुसाइड कर लिया। उसने सुसाइड से पहले वीडियो बनाया था, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें व्यक्ति ने पत्नी और रेप के आरोपी को कड़ी सजा का जिक्र किया है।

Advertisment

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1870458904406315342

सुसाइड नोट में क्या लिखा...

मैं आत्महत्या कर रहा हूं। मेरी मौत के जिम्मेदार पत्नी और उसका रेप करने वाला सरकारी टीचर प्रेमलाल कोठारे हैं। मैं सदमा बर्दाश्त नहीं कर पा रहा हूं। रोज सो नहीं पा रहा हूं। शासन से मेरा एक निवेदन है। पत्नी और रेप के आरोपी को कड़ी सजा होनी चाहिए। उन्होंने मुझे मरने पर मजबूर कर दिया इसलिए मैं दुनिया से जा रहा हूं।

ये वीडियो खंडवा में मूंदी के रहने वाले 37 साल के शख्स ने गुरुवार को सुसाइड कर लिया था। इलाज के दौरान शुक्रवार को उसकी मौत हो गई। सुसाइड से पहले बनाया गया वीडियो शनिवार को सामने आया।

पत्नी कोर्ट में रेप से पलटी

दरअसल, सुसाइड करने वाले व्यक्ति की पत्नी ने मूंदी निवासी प्रेमलाल पर 20 अक्टूबर को रेप का केस दर्ज कराया था, लेकिन कोर्ट के सामने दिए बयान में वह पलट गई थी। उसने कहा था कि प्रेमलाल कोठारे ने मेरी सहमति से शारीरिक संबंध बनाए थे। मेरे साथ रेप नहीं हुआ है।

Advertisment

इस आधार पर कोर्ट ने आरोपी को वारदात के तीसरे दिन जमानत दे दी और वह जेल से बाहर आ गया था।

रेप केस के दो महीने बाद कर लिया सुसाइड

सुसाइड करने वाला व्यक्ति पत्नी के बयान बदलने से नाराज था। इसके बाद से वह गुमसुम रहने लगा। वारदात के दो महीने बाद 19 दिसंबर को उसने जहर खा लिया।

वीडियो में केस वापस लेने की बात बोली

सुसाइड से पहले उसने 4 मिनट 22 सेकंड का वीडियो बनाया था। वीडियो में उसने बताया कि आरोपी ने जेल से बाहर आकर उसे परेशान किया था। केस वापस लेने के लिए दबाव बना रहा था। वह मानसिक रूप से बहुत परेशान हो गया था।

Advertisment

आरोपी ने 4 लाख और फ्लैट का दिया लालच

सुसाइड करने वाले व्यक्त के परिवार में माता-पिता, पत्नी, 8 साल का बेटा और एक छोटा भाई है। उसने भोपाल के सेम कॉलेज से बीई किया था। भाई ने बताया कि रेप की घटना के बाद वह पत्नी को प्रेमलाल से दूर रखने के लिए 15 दिन के लिए पीथमपुर में रहने लगे थे। सोचा था कि दोबारा नई जिंदगी शुरू करेंगे। लेकिन प्रेमलाल ने वहां भी पहुंच गय और परेशान करने लगा।
छोटे भाई के मुताबिक, वह (प्रेमलाल) केस में समझौता करने के लिए 4 लाख रुपए और फ्लैट दिलाने का लालच दे रहा था।

बेटे की हत्या, फिर पत्नी की बेवफाई से परेशान था

परिजन ने कहा कि 3 साल पहले उसके बड़े बेटे की हत्या हो चुकी है। आरोपी उम्र कैद काट रहा है। सुसाइड से पहले बनाए वीडियो में उसने बताया कि बेटे की हत्या के सदमे से उबरा था कि पत्नी की बेवफाई ने दर्द दे दिया। फिर भी वह पत्नी को उसके साथ रख रहा था। सास-ससुर गालियां देते थे। इतना परेशान था कि रात में नींद नहीं आती थी।

ये भी पढ़ें: इंदौर में आर्मी जवान के बेटे ने लगाई फांसी: भोपाल का युवक गेम डिजाइन का कर रहा था कोर्स, हॉस्टल में किया सुसाइड

Advertisment

शिक्षक और जिलाध्यक्ष पद से हटाया गया

युवक की मौत के बाद आरोपी प्रेमलाल कोठारे का परिवार गायब है। उसके घर पर ताला लगा है। पड़ोसियों ने कहा- वे कहां गए, हमें भी नहीं पता। प्रेमलाल मूंदी के पास दूधवास गांव के स्कूल में शिक्षक था।​ ​​​​​​दुष्कर्म का केस दर्ज होने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी ने उसे सस्पेंड कर दिया था। वह अभी भी सस्पेंड चल रहा है। इस दौरान कोठारे को अजाक्स कर्मचारी संगठन में जिलाध्यक्ष पद से भी हटा दिया था।

ये भी पढ़ें: MP NEWS : छात्रों का जोश हाई: चौथे दिन भी जारी MPPSC कैडिंडेट्स का धरना, पूरे MP से Indore आ रहे स्टूडेंट्स

MP news rapist Khandva Woman turns court rape case husband suicide
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें