शिवपुरी। Shivpuri News : जनसुनवाई में पेट्रोल लेकर पहुंची एक महिला ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्म हत्या करने की कोशिश की। इससे पहले ही सुरक्षा गार्डों ने पेट्रोल को बोतल छीनकर महिला को ऐसा करने से रोक दिया। दरअसल, यह महिला पड़ोसी की शिकायत लेकर जनसुनवाई में पहुंची थी।
यह भी पढ़ें- Kawardha News : होम थियेटर ब्लास्ट मामले में नया मोड़; नक्सली कनेक्शन का शक
पड़ोसी महिला से कर रहे गाली-गलौज
महिला द्वारा इस तरह आत्महत्या की कोशिश किए जाने की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को कोतवाली ले आई। यहां महिला से पूछताछ की गई। पीड़ित महिला का कहना है कि वह अपने पडोसियों से परेशान हैं और पडोसियों द्वारा उसके साथ लगातार गाली गलौज और अभद्रता की जा रही है।
यह भी पढ़ें- kuno cheetah Illu Dog : अब इलू करेगा कुनो के चीतों की सुरक्षा, पार्क प्रबंधन ने दी पोचिंग-ट्रैकिंग की जिम्मेदारी
सीएम हेल्पलाइन पर भी की शिकायत
महिला ने पुलिस को बताया कि पड़ोसियों द्वारा परेशान किए जाने की शिकायत की बार सीएम हेल्पलाइन पर भी की गई, लेकिन थाना पुलिस सीएम हेल्पलाइन पर की गई इस शिकायत को वापस लिए जाने की दबाव बना रही है। महिला का आरोप है कि पडोसियों के इशारे पर महिला और उसके परिजनों को परेशान किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें- Korba King Cobra : किंग कोबरा को फन फैलाए देखे ग्रामीणों ने लगा दी दौड़, फिर हुआ यह
महिला के पति के खिलाफ मामला दर्ज
वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि महिला के पति के खिलाफ फिजिकल थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। महिला के द्वारा पूर्व में किसी भी प्रकार की कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई है। फिर भी महिला की बात पर मामले को संज्ञान में लिया गया है।
यह भी पढ़ें- Kuno National Park : कूनो नेशनल पार्क से फिर फरार हुआ चीता “ओबान”, ट्रैकिंग टीम को दे रहा चकमा
मामले की जांच की जा रही है
शिवपुरी एसडीओपी अजय भार्गव ने बताया कि महिला द्वारा पेट्रोल डालकर जान दिए जाने की कोशिश की सूचना मिली थी। महिला के पति के खिलाफ फिजिकल थाने में मारपीट का मामला दर्ज हुआ है। मामले को संज्ञान में लेकर जांच की जा रही है। जांच के बाद ही पता लग सकेगा कि पूरा मामला क्या है।
यह भी पढ़ें- Gariyaband teacher murder : “सीता” ने बेलन से दबाया शिक्षक पति का गला, ऐसे हुआ हत्या का खुलासा