Slapped Women TI Tikamgarh: मध्य प्रदेश के बड़ागांव थाना क्षेत्र के दरगुवां गांव में एक किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने बल्देवगढ़-बड़ागांव रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। पुलिस के खिलाफ नारेबाजी हुई। थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने धरने पर बैठे ग्रामीण को चांटा मारा, जिसके जवाब में युवक ने भी थाना प्रभारी को थप्पड़ मार दिया, जिससे मामला और बिगड़ गया।
टीकमगढ़: भीड़ को समझाने के दौरान युवक ने महिला टीआई को जड़ा थप्पड़, वीडियो वायरल #Tikamgarh #femaleTIslapped #videoviral #mpnews #bansalnewsmpcg #madhayapradesh pic.twitter.com/i2Vuywxn1o
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) November 18, 2024
किसान की मौत पर कर रहे थे प्रदर्शन
गोकुल लोधी नामक एक किसान की मौत के बाद ग्रामीणों ने बड़ागांव- बल्देवगढ़ रोड पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। रविवार रात को गोकुल लोधी अपने घर से खेत पर जाने के लिए निकला था, लेकिन सोमवार सुबह करीब ६ बजे उसका शव सड़क पर पड़ा मिला। परिजनों ने बड़ागांव थाने में शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने इसे बुडेरा थाने का मामला बताकर उन्हें वापस भेज दिया। इससे नाराज होकर परिजनों और ग्रामीणों ने सड़क पर शव रखकर जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची।
महिला टीआई को लोगों ने जड़े चांटे
बड़ागांव में किसान गोकुल लोधी की मौत के बाद ग्रामीणों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। थाना प्रभारी (TI) अनुमेहा गुप्ता ने प्रदर्शनकारी युवक को चांटा मारा जिससे ग्रामीणों और पुलिस के बीच तनाव बढ़ गया। इसके बाद वहां पर मौजूद लोगों ने और युवक ने मिलकर महिला टीआई को कई चांटे जड़ दिए। विवाद बढ़ने पर थाने से अतिरिक्त पुलिस बल आया और लगभग 1 घंटे की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
यह भी पढ़ें: नगर निगम के हाउसिंग फॉर ऑल प्रोजेक्ट में देरी: लोगों ने निगम कमिश्नर को घेरा, 6 साल पहले बुक किया फ्लैट अब तक नहीं मिला
किसान की मौत के मामले में जांच जारी है
बड़ागांव थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता ने बताया कि किसान गोकुल लोधी की मौत के मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। प्रारंभिक जांच में यह सड़क दुर्घटना का मामला लगता है, लेकिन पूरी जांच के लिए निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।