/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Bhopal-News-2-1.webp)
हाइलाइट्स
हनुमान मंदिर से महिला ने उड़ाई दानपेटी
दो बच्चों के साथ दिया वारदात को अंजाम
मंदिर में लगे CCTV ने खोले चोरी के राज
Bhopal News:भोपाल के शाहपुरा स्थित हनुमान मंदिर में दो बच्चों के साथ एक महिला ने दिनदहाड़े दानपेटी समेत अन्य सामान चुरा लिया। आरपको बता दें कि मंदिर में लगे CCTV कैमरे के जब फुटेज देखे गए तो मामले का खुलासा हुआ। इन्हीं फुटेज के जरिए पुलिस महिला तक पहुंची। मामले में महिला से पूछताछ की जा रही है।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1790687327238467755
ये पूरी वारदात 14 मई की दोपहर डेढ़ बजे की है। मामले में 20 मई को पुलिस ने केस दर्ज किया। इसके बाद महिला की तलाश शुरू की गई।
पुलिस के मुताबिक, शाहपुरा इलाके की दूरसंचार कॉलोनी में हनुमान मंदिर में एक महिला दो बच्चों के साथ पहुंची थी। दानपेटी समेत अन्य सामान चुराकर ले गई थी। 3.23 मिनट में महिला ने पूरी वारदात को अंजाम दिया था।
झोले में भरकर ले गई दानपेटी
महिला ने मंदिर (Bhopal News) में रखी दान पेटी को उठाकर झोले में भरा। एक बच्चे ने झोला सिर पर रखा और मंदिर से बाहर निकल लिया। इसके साथ ही महिला भी मुंह पर कपड़ा बांधकर बाहर चली गई।
CCTV वीडियों देखें...
[video width="478" height="850" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/Bhopal-News-1.mp4"][/video]
वारदात के बाद कबाड़ी को बेची दानपेटी
मामले में पुलिस ने महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की। महिला ने बताया कि कि मंदिर से चुराई दानपेटी उसने कबाड़ी को बेचा था। इसके बाद पुलिस ने दानपेटी और नगद राशि जब्त की। महिला हबीबगंज क्षेत्र की रहने वाली बताई जा रही है।
ये खबर भी पढ़ें: पति से झगड़ा हुआ तो दोस्त के घर पहुंची पत्नी: बंधक बनाकर 15 दिन तक दोस्त ने किया रेप, ऐसे हुआ मामले का खुलासा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें