Advertisment

गोली कांड से दहला भोपाल, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारी गोली

गोली कांड से दहला भोपाल, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारी गोली Woman shot her own husband in Bhopal's Ashoka Garden vkj

author-image
deepak
गोली कांड से दहला भोपाल, मां ने बेटे के साथ मिलकर पति को मारी गोली

भोपाल : मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के अशोका गार्डन में उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला ने अपने ही पति की गोली मारकर हत्या कर दी। महिला ने अपने बेटे के साथ इस घटना को अंजाम दिया है। जानकारी के अनुसार संपत्ती को लेकर चल रहे विवाद के बीच तलाकशुदा पत्नी ने अपने बेटे के साथ मिलकर पूर्व पति को गोली मारी है। पति की हत्या करने के बाद आरोपी मां बेटे फरार है।

Advertisment

जानकारी के मुताबिक अशोका गार्डन थाना क्षेत्र के 80 फिट रोड के समीप रहने वाले ताहिर खान के घर उनकी तलाकशुदा पत्नी अंजुम बी अपने बेटे सिद्दीक के साथ पहुंची थी। जैसे ही वह घर पहुंची तो मृतक की वर्तमान पत्नी हुमा से उनकी किसी बात पर कहासुनी हो गई और विवाद होने लगा। विवाद के बाद दोनो में झूमा झटकी होने लगी।

बेटे ने मारी बाप को गोली

बताया जा रहा है कि दोनों के बीच इतनी बहस होने लगी थी की शोर-शराबा सुनकर मृतक बाहर आया तो आरोपी बेटे सिद्दीक ने अपने ही पिता के सीने पर गोली चला दी। इसके बाद मृतक की पत्नी उसे तुरंत अस्पताल लेकर गई। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही पत्नि हुमा का हमीदिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने घटनास्थल से मिर्च पाउडर और कारतूस बरामद किए है।

bhopal bhopal news Bhopal Crime News Bhopal Murder murder case bhopal double murder bhopal murder news bhopal ashoka garden murder
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें