Viral 2023: चाहे जिम जाना हो या फिर दौड़ना हों, इसके लिए कपड़ों का सिलेक्शन काफी जरुरी हैं. खासकर दौड़ते समय तो फीट कपड़े पहनने की ही सलाह दी जाती हैं.
ताकि दौड़ लगाते समय किसी भी तरह की तकलीफ़ न आयें. लेकिन आज हम आपको एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं. जिसने साड़ी पहनकर मैराथन में करीब 42.5 Km की दौड़ लगाई.
वैसे तो साड़ी में इतनी लम्बी दौड़ लगा पाना हर किसे के लिए संभव नहीं हैं. लेकिन ये कारनामा ब्रिटेन में रहने वाली एक भारतीय समुदाय की महिला ने कर दिखाया है.
यह भी पढ़ें: Rahul Vacates Govt-Allotted Bungalow: कांग्रेस ने कहा- वह लोगों के दिलों में बसते हैं
अब इस महिला का वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. जिसने भी इस महिला का वीडियो देखा, वह उनकी जमकर तारीफ़ ही कर रहा है.
इस 41 वर्षीय महिला का नाम मधुस्मिता जेना दास है. मधुस्मिता ने इस रेस के दौरान लाल साड़ी पहनी थी. उन्होंने करीब 4 घंटे 50 मिनट में मैराथन दौड़ पूरी की.
इस दौरान उनके इस पहनावे ने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया. एक ट्विटर यूजर (@FISI_UK) ने मैराथन की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किया है. जिनमें महिला अन्य प्रतिभागियों के साथ मैराथन में दौड़ लगाती देखी जा सकती हैं. इस दौरान उनके दोस्त और परिवार वाले उनका हौसला बढ़ाते दिखाई दिए.
देंखे वायरल वीडियो:
Madhusmita Jena, an Indian living in Manchester, UK, comfortably runs Manchester marathon 2023 in a lovely Sambalpuri Saree
While proudly showcasing her Indian heritage, she also presents an inviting perspective on the quintessential #Indian attire@HCI_London @iglobal_news pic.twitter.com/Thp9gkhWRz— 🇬🇧FISIUK 🇮🇳(Friends of India Soc Intl UK) (@FISI_UK) April 17, 2023
अब हर एक भारतीय इस महिला की तारीफ कर रहा हैं. क्योंकि महिला ने विदेश की धरती पर रहते हुए भी भारत का नाम रौशन कर दिया. अब इस महिला की ना सिर्फ़ तारीफ हो रहीं है, बल्कि कई यूजर्स उनका हौसला भी बढ़ा रहें हैं.
ये भी पढ़ें:
MP CG Eid News: मोती मस्जिद में हुई बैठक, जानिए सुबह कितने बजे होगी ईद की नमाज
Yuvraj Singh: युवराज सिंह ने सचिन तेंदुलकर के लिए कही ये बात