Advertisment

अपने ब्रेन की सर्जरी के दौरान महिला ने बजाया वायलिन, लोग हिम्मत की कर रहें हैं तारीफ

एक महिला जिसका ब्रेन सर्जरी हो  रही है दो डॉक्टर  महिला की ब्रेन सर्जरी कर रहे हैं तो वहीँ महिला वायलिन के धुन में डूबी नज़रआ रही है।

author-image
Bansal news
अपने ब्रेन की सर्जरी के दौरान महिला ने बजाया वायलिन, लोग हिम्मत की कर रहें हैं तारीफ

Viral News: इमेजिन कीजिए कि आपका कोई बहुत ही करीबी अस्पताल में हो तो क्या उस समय म्यूजिक का आनंद ले पाएंगे या अपनी पसंदीदा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा पाएंगे। शायद नहीं, लेकिन हाल ही में एक वीडियो इंटरनेट पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है ।

Advertisment

उस  वीडियो को देख आप सोच में पड़ जायेंगे कि क्यूंकि इस वीडियो  में साफ़ देखा जा सकता है कि एक महिला जो ऑपेरशन थियेटर में है वह खुद ही म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट बजा रही है।

इनस्टाग्राम पर हो रहा वायरल

इंस्टाग्राम पर वायलिन हेड नाम के अकाउंट से यह वीडियो वायरल हो रहा है। एक महिला जिसका ब्रेन सर्जरी हो  रही है दो डॉक्टर  महिला की ब्रेन सर्जरी कर रहे हैं तो वहीँ महिला वायलिन के धुन में डूबी नज़रआ रही है।

सिर्फ इतना ही नहीं वो खुद इस वायलिन को बजा भी रही है। जब उसके दिमाग पर डॉक्टर्स तेजी से काम कर रहे हैं, तब पूरी तसल्ली के साथ महिला लेटे-लेटे अपने पसंदीदा म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट वायलिन बजा रही है।

Advertisment

महिला के हौसले की हो रही है तारीफ

इस वीडियो को देखने के  बाद यूज़र्स महिला के हौसले की तारीफ कर रहे हैं। तो वहीं कुछ लोग इसे देखकर हैरान हैं कि, सर्जरी के दौरान इस खूबसूरती से कोई भी इंस्ट्रूमेंट कैसे बजाया जा सकता है।

यूजर्स कर रहे हैं सवाल

कुछ यूजर्स का ये भी सवाल है कि, क्या इस तरह से सर्जन का ध्यान नहीं भटकेगा, तो कुछ यूजर्स ये जानना चाहते हैं कि क्या सर्जरी के दौरान महिला को कोई दर्द या दूसरा अहसास नहीं हो रहा था।

हालांकि, वीडियो पर कैप्शन लिखकर ये साफ कर दिया गया है कि, ब्रेन के कॉर्डिनेशन को जज करने के लिए उसे इस तरह म्यूजिक प्ले करने के लिए कहा गया है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Dev Jageshwar Nath Dham: बांदकपुर का यह स्वयंभू शिवलिंग हर साल चौड़ा हो जाता है, न ओर है न छोर

Soldier Missing In Kulgam: लापता जवान की तलाश जारी, लोगों से की गई पूछताछ

Manipur Visit: ‘इंडिया’ के सांसदों ने मणिपुर में स्थिति का लिया जायजा, जानें क्या कुछ कहा

Advertisment

Chanakya Niti: इस एक गलती पर पर काबू पा लिया तो जीवन में खुशियां ही खुशियां होंगी

CG News: संविदा कर्मचारियों की “माई अउ पीला रैली”, कांग्रेस का संकल्प शिविर 2 अगस्त से

Viral News, Social Media News, वायरल ख़बर, Instagram, इनस्टाग्राम

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें