ग्वालियर: जिले के गोविंदपुरी इलाके में बदमाशों द्वारा महिला के साथ की गई बदसलूकी का वीडियो सामने आया है। सीसीटीवी (CCTV) कैमरे में बदमाश महिला के साथ छेड़छाड़ और मारपीट करते नजर आ रहे हैं। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अब पीड़ित दंपत्ति ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।
https://www.youtube.com/watch?v=0nQKdyAWAQQ
यह घटना विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के गोविंदपुरी इलाके की है। यहां नशे में धुत कुछ बदमाशों ने महिला के पति के सामने ही उससे बदसलूकी करते हुए उसके सिप पर बीयर उड़ेल दी। पति के विरोध करने पर बदमाश महिला के पति से मारपीट करने लगे इस दौरान जब महिला पति का बीच बचाव करने पहुंची तो बेखौफ बदमाशों ने उससे भी मारपीट की।
पीड़ित दंपत्ति ने लगाई न्याय की गुहार
घटना की शिकायत करने के बाद पुलिस ने मामूली धाराओं में अपराध दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। अब पीड़ित दंपत्ति ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर एसपी से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।