Advertisment

Kasganj News: रेलवे ट्रैक पर चलती मालगाड़ी के नीचे 30 सेकेंड तक लेटी रही महिला, जानिए फिर क्या हुआ

30 सेकेंड तक महिला मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच पड़ी रही। इतने पास से मौत का सामना करने वाली महिला कुछ समय पर सदमें में रही।

author-image
Bansal news
Kasganj News: रेलवे ट्रैक पर चलती मालगाड़ी के नीचे 30 सेकेंड तक लेटी रही महिला, जानिए फिर क्या हुआ

कासगंज । यूपी के कासगंज में महिला के ऊपर मालगाड़ी गुजर गई। 30 सेकेंड तक महिला मालगाड़ी के नीचे रेलवे ट्रैक के बीच पड़ी रही। इतने पास से मौत का सामना करने वाली महिला कुछ समय पर सदमें में रही। वहीं, मौके पर मौजूद लोगों की भी जान हलक में आ गई थी।

Advertisment

वह महिला को गाड़ी गुजर जाने तक हिलने-डुलने से मना करते रहे. महिला को मालगाड़ी के नीचे से निकाला गया। सामने आया कि वह दवाई लेने के लिए घर से निकली थी। रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी तरफ जा रही थी।

रेलवे क्रॉसिंग करते वक्त की घटना

रविवार दोपहर कासगंज शहर में आर्य नगर की रहने वाली 40 साल की हरप्यारी सहावर गेट रेलवे क्रॉसिंग पार करके दवाई लेने के लिए जा रही थी।   उसने ध्यान नहीं दिया की ट्रैक पर मालगाड़ी आ रही है. जैसे ही वह ट्रैक पार करने वाली थी कि तभी मालगाड़ी आ गई।

घटना का वीडियो वायरल

गुड्स ट्रेन को देख हरप्यारी घबरा गई और ट्रैक पर ही गिर गई। गनीमत यह रही कि वह ट्रैक के बीचों-बीच गिरी। इधर, मालगाड़ी उसके ऊपर से गुजरने लगी। मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। घटना का जो वीडियो सामने आया है उसमें साफ नजर आ रहा है कि बुरी तरह घबराई हुई हरप्यारी ट्रैक के बीचों-बीच पड़ी हुई है और उसके ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही है।

Advertisment

30 सेकेंड तक मालगाड़ी के नीचे रही महिला

आस-पास मौजूद लोग उसे हिलन-डुलने से मना कर रहे हैं। 30 सेकेंड तक हरप्यारी मालगाड़ी के नीचे पड़ी रही। तभी जानकारी लगते ही लोको पायलट ने ट्रेन को रोक दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला। अब हरप्यारी के साथ घटी घटना का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया  पर वायरल हो रहा है।

Viral Video UP यूपी Kasganj News woman lying under goods train for 30 seconds कासगंज न्यूज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें