रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में मिट्टी खदान धंसकने से एक महिला की मौत गई, जबकि उसके बच्चे के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। हादसा गुरुवार दोपहर करीब ढाई बजे हुआ। नटवरपुरा निवासी महिला अपने बच्चे और पड़ोस की एक युवती व एक बालक के साथ घर की लीपाई के लिए पीली मिट्टी खोदने गई हुई थी। तभी यह हादसा हो गया।
रतलाम में पीली मिट्टी की खदान धंसी
दरअसल, गुरुवार दोपहर करीब 2.30 बजे पीली मिट्टी की खदान धंसकने का यह हादसा एमपी के रतलाम जिले में सैलाना क्षेत्र के सैलाना-शिवगढ़ रोड पर जमुना पुल के पास हुआ। यहां कुछ महिलाएं अपने घर के लिए खदान से पीली मिट्टी लाने के लिए पहुंची थीं।
ग्राम पंचायत नारायणगढ़ के नटवरपुरा गांव में मिट्टी खदान धंसी
खदान से पीली मिट्टी खोदते वक्त अचानक ही खदान धंसक गई, जिससे ग्राम पंचायत नारायणगढ़ के नटवरपुरा गांव निवासी 40 वर्षीय महिला देवलीबाई पति कालूसिंह निनामा और उसका पुत्र दिलीप (12) व गांव की एक युवती आशा (18) पिता मोहनलाल भाभर और सोनू (10) पिता कचरू ऊपर से गिरी मिट्टी में दब गए।
मिट्टी की खदान धंसकते ही चीख-पुकार मची
जैसे ही आसपास मौजूद महिलाओं व अन्य लोगों ने खदान की मिट्टी धंसकते हुए देखी तो चीख-पुकार मच गई। लोगों की इसकी जानकारी पुलिस को दी। जानकारी लगने पर नगर परिषद अध्यक्ष चेतन्य शुक्ला, एसडीएम मनीष जैन, सीएमओ अनिल जोशी और टीआई अय्यूब खान मौके पर पहुंचे।
बचाव कार्य शुरू किया गया
पुलिस और प्रशासन की मदद से सैलाना और शिवगढ़ के ग्रामीणों ने बचाव कार्य शुरू किया और दिलीप, आशा और सोनू के लिए सुरक्षित बचा लिया गया, लेकिन देवलीबाई की मौत अधिक मिट्टी में दब जाने के कारण हो गई। वहीं हादसे में दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें-
Punjab CM News: भगवंत मान का z+ सुरक्षा लेने से इनकार, अपनी पुलिस पर जताया भरोसा
Naseeruddin Shah Kerala Story: आखिर क्यों शाह को नहीं देखना केरला स्टोरी, सामने आया ये तर्क
छग पहुंची कांग्रेस प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा, जानिए क्या है उनका कार्यक्रम