Advertisment

महिला ने बाबा महाकाल के नाम की पूरी संपत्ति, मंदिर समिति को दान किए लाखों रुपये

महिला ने बाबा महाकाल के नाम की पूरी संपत्ति, मंदिर समिति को दान किए लाखों रुपये

author-image
News Bansal
महिला ने बाबा महाकाल के नाम की पूरी संपत्ति, मंदिर समिति को दान किए लाखों रुपये

उज्जैन: भक्त और भगवान का नाता अलग ही होता है, जिसकी कई कहानियां देखने और सुनने को अक्सर मिल जाती है और अब इसी तरह की एक कहानी निकल कर आई है, विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से जहां महाकाल के चरणों में अपनी पूरी जिंदगी बिताने वाली बेबी बाई उर्फ सरोज लक्ष्मी ने जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर अपनी पूरी संपत्ति बाबा महाकाल के नाम कर दी हैं।

Advertisment

उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए फ़िलहाल उनके नाम से बैंक में जमा एक लाख 60 हजार की फिक्स डिपॉजिट और करीब दो लाख रुपए कैश की तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद उनके जिंदा रहने तक यह संपत्ति उनके नाम रहेगी और मरणोपरांत यह भगवान महाकाल के नाम हो जाएगी।

पूरी जिंदगी की बाबा महाकाल की सेवा

बेबी बाई ने अपनी पूरी जिंदगी भगवान महाकाल की सेवा करते हुए गुजार दी। कुछ ही दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अब वो महाकाल की सेवा नहीं कर पा रही हैं। लेकिन अब उन्होंने अपनी पूरी कमाई भगवान महाकाल के नाम कर दी है।

Bansal News bansal news bhopal Bansal News Hindi ujjain mahakal mandir Baba Mahakal Mahakal Temple mahakaleshwar temple donate for charity unique devotion
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें