उज्जैन: भक्त और भगवान का नाता अलग ही होता है, जिसकी कई कहानियां देखने और सुनने को अक्सर मिल जाती है और अब इसी तरह की एक कहानी निकल कर आई है, विश्वप्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से जहां महाकाल के चरणों में अपनी पूरी जिंदगी बिताने वाली बेबी बाई उर्फ सरोज लक्ष्मी ने जिंदगी के अंतिम पड़ाव पर अपनी पूरी संपत्ति बाबा महाकाल के नाम कर दी हैं।
उनकी इच्छा का सम्मान करते हुए फ़िलहाल उनके नाम से बैंक में जमा एक लाख 60 हजार की फिक्स डिपॉजिट और करीब दो लाख रुपए कैश की तफ्तीश की जा रही है। जांच के बाद उनके जिंदा रहने तक यह संपत्ति उनके नाम रहेगी और मरणोपरांत यह भगवान महाकाल के नाम हो जाएगी।
पूरी जिंदगी की बाबा महाकाल की सेवा
बेबी बाई ने अपनी पूरी जिंदगी भगवान महाकाल की सेवा करते हुए गुजार दी। कुछ ही दिनों पहले उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद अब वो महाकाल की सेवा नहीं कर पा रही हैं। लेकिन अब उन्होंने अपनी पूरी कमाई भगवान महाकाल के नाम कर दी है।