Chhattisgarh Fraud: छत्तीसगढ़ दुर्ग में एक महिला डॉक्टर से 60 लाख रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है। महिला डॉक्टर से हैदराबाद में होटल का प्रोजेक्ट खोलने के नाम पर ठगी की गई है।
महिला से होटल बिजनेस (Chhattisgarh Fraud) में इन्वेंस्ट करने का झांसा दिया था। ठगी का शिकार होने पर महिला डॉक्टर ने सुपेला थाने में आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है।
जानकारी के अनुसार सुपेला थाना क्षेत्र नेहरू नगर निवासी डॉ. विनीता गुप्ता ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है। महिला डॉक्टर ने पुलिस को जानकारी दी कि वर्ष 2014 से मई 2023 तक श्री शंकरा मेडिकल कॉलेज जुनवानी भिलाई में प्रेक्टिस की थी। इस बीच उसके परिचित अनमोल होरा ने महिला की मुलाकात आरोपी सिद्धार्थ राजगौडा से कराई।
अच्छा रिटर्न मिलने का दिया झांसा
महिला डॉक्टर (Chhattisgarh Fraud) की मुलाकात जब सिद्धार्थ से हुई तो सिद्धार्थ ने बातचीत में हैदराबाद के एक होटल प्रोजेक्ट के बारे में बताया। इसी के साथ ही लालच दिया कि इस प्रोजेक्ट में इन्वेस्ट करने पर अच्छा रिटर्न मिलेगा। अच्छे रिटर्न का झांसा देकर रुपए इन्वेंस्ट कराने का प्लान बना लिया। महिला डॉक्टर को झांसे में लेने वर्ष 2023 में हैदराबाद बुलाया। यहां पर महिला डॉक्टर को फर्जी साईट भी दिखा दी।
तीन किस्तों में जमा कराए 60 लाख
महिला डॉक्टर (Chhattisgarh Fraud) आरोपी के झांसे में आ गई। इसके बाद महिला डॉक्टर ने तीन किस्तों में 60 लाख रुपए आरटीजीएस के माध्यम से ट्रांसफर कर दिए। जब आरोपी के पास पैसा पहुंच गया तो उसका महिला डॉक्टर के प्रति व्यवहार बदल गया।
आरोपी ने महिला का फोन रिसीव करना बंद कर दिया। इसके बाद महिला 10 मई 2024 को हैदराबाद सिद्धार्थ से मिलने गईं। जब हैदराबाद में आरोपी महिला से मिलने नहीं आया तो डॉक्टर ने इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने 420 के तहत आरोपी सिद्धार्थ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें: CG Govt Budget 2024-25: छत्तीसगढ़ सरकार ने दूसरे बजट की शुरू की तैयारी, 1.60 करोड़ के बजट में नए प्रस्ताव नहीं होंगे
शादी का झांसा देकर 4.94 लाख की ठगी
इधर अंबिकापुर में शादी (Chhattisgarh Fraud) का झांसा देकर 4.94 लाख रुपए की ठगी की है। इस मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी मिली है कि सोशल मीडिया पर युवती से दोस्ती की थी। इसके बाद आरोपी ने युवती के नाम से स्कूटी फाइनेंस करा ली थी।
इतना ही नहीं उसकी बड़ी बहन के नाम पर मोबाइल भी फाइनेंस करा लिया था। आरोपी ने बड़ी बहन से भी 1 लाख 50 हजार रुपए की ठगी की थी। इस पूरे मामले के उजागर होने के बाद युवती ने लुंड्रा थाने में एफआईआर दर्ज कराई है।
ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh Fraud: महिला डॉक्टर से 60 लाख की ठगी, हैदराबाद में होटल प्रोजेक्ट के लिए कराया था इन्वेस्ट