/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/XXyAvUN7-Die-From-Eating-Momo.webp)
Die From Eating Momo
Die From Eating Momo: हैदराबाद के बंजारा हिल्स में सड़क किनारे एक फ़ूड फेस्टिवल में मोमोज खाने से एक महिला की मौत हो गई. साथ अन्य 50 लोगों की तबियत ख़राब हो गयी है. जानकारी के मुताबिक ये सभी लोग वीकेंड पर घूमने गए थे.
इस दौरान सभी एक स्टाल से मोमोज खाए थे. जिसके बाद उन्हें उल्टी और दस्त की शिकायत है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. साथ ही मोमोज बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.
पीड़ित की हुई मौत
घटना में पीड़ित रेशमा बेगम (31) ने बताया कि उनके बच्चे और सिंगदकुंता बस्ती के कई अन्य लोगों ने स्टाल से मोमोज खाए थे. जिसके बाद उन्हें उलटी दस्त की शिकायत होने लगी.
फिलहाल रेशमा बेगम की हालत गंभीर बताई जा रही है. उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) से ट्रान्सफर कर दिया है. जहां उनकी मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण (hyerabad momos death) फ़ूड पाइजनिंग की शिकायत हुई.
रेशमा बेगम की हालत गंभीर होने पर उन्हें निजाम इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एनआईएमएस) में स्थानांतरित कर दिया गया, जहां उनकी मौत हो गई। अधिकारियों को संदेह है कि मोमोज के अलावा मेयोनीज और चटनी के कारण भी भोजन विषाक्त हो सकता है.
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के गोल्फ कोर्स रोड पर स्पीड ब्रेकर के कारण हवा में उछली BMW, भारी भरकम डंपर भी हवा में लहराया
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें