जयपुर। राजस्थान के वैशाली नगर में एक महिला की मौत Woman Dead Body के ढाई महीने बाद उसकी लाश को गुरुवार को कब्र से निकाला गया। पुलिस ने महिला के लाश को कब्र से निकालकर पहले पोस्टमार्टम करवाया फिर उसके बाद शव को दोबारा दफन कर दिया गया। वहीं इस मामले में पुलिस का कहना है कि कल शाम तक महिला की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ जाएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
इस लिए कब्र से निकाली लाश
दरअसल मृतका की मां ने कुछ दिन पहले क्रिश्चयनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई, जिसमें ससुराल वालों पर जहर देकर बेटी को मारने की बात कही है। मां के इस आरोप की हकीकत जानने के लिए पुलिस ने महिला की लाश को कब्र से निकाला और पीएम करवाने के बाद अब दोबारा दफना दिया।
ढाई महीना पहले हुई थी मौत
क्रिश्चयनगंज पुलिस ने बताया कि वैशाली नगर स्थित छतरी योजना में रहने वाले आशीष पॉल की पत्नी मारिया की 3 नवंबर 2020 को मौत हो गई थी। महिला की मौत के बाद शव को रॉबसन मेमोरियल सीमेटरी में दफनाया गया। उस वक्त मारिया की बीमारी से मौत होने की बात कही गई थी।
कोई आपत्ति नहीं की थी
मायके पक्ष ने भी कोई आपत्ति नहीं की थी। ऐसे में किसी तरह की पुलिस कार्रवाई नहीं हुई थी। अब ढाई महीने बाद आगरा में रहने वाली मारिया की मां सुशीला मसीह ने बेटी की हत्या होने का आरोप लगाया है। जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सबसे पहले महिला का पीएम करवाया। पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।