Advertisment

Bihar News: मृत घोषित होने के 18 घंटे बाद फिर जिंदा हुई महिला, चमत्कार या विज्ञान, देख डॉक्टर्स हैरान !

Bihar News: छत्तीसगढ़ के गढ़वा जिले से चौकानें वाला मामला सामने आया है. जहां एक वृद्ध महिला मरने के 18 घंटे बाद जिंदा हो गई.

author-image
Manya Jain
Bihar News: मृत घोषित होने के 18 घंटे बाद फिर जिंदा हुई महिला, चमत्कार या विज्ञान, देख डॉक्टर्स हैरान !

हाइलाइट्स

  • 18 घंटे बाद फिर जिंदा हुई महिला
  • हार्ट ब्लॉकेज के बाद हुई थी भर्ती 
  • डॉक्टर्स ने घटना को बताया चमत्कार 
Advertisment

Bihar News: छत्तीसगढ़ के गढ़वा जिले से चौकानें वाला मामला सामने आया है. जहां एक छत्तीसगढ़ की वृद्ध महिला मरने के 18 घंटे बाद बिहार सीमा में प्रवेश करते ही जिंदा हो गई. इस घटना को देख महिला के परिजन और डॉक्टर हैरान है.

जानकारी के मुताबिक 11 फरवरी को महिला बेगूसराय सदर अस्पताल में हार्ट ब्लॉकेज के बाद भर्ती हुई थी. जहां हालात गंभीर होने के कारण महिला को वेंटीलेटर पर रख दिया था.

डॉक्टर ने महिला को मृत घोषत कर दिया था. परिजनों द्वारा विचार करने के बाद महिला रामवती देवी दाह संस्कार के लिए घर लाया जा रहा था.

Advertisment

संबधित खबर:

Indore Silent Heart Attack: किराना ब्रोकर को आया साइलेंट हार्ट अटैक, मौके पर हुई मौत

   बिहार की सीमा में आई जान 

परिजनों द्वारा महिला को निजी वाहन (Bihar News) से घर लाया जा रहा था. जिसके करीबन 18 घंटे बाद रामवती देवी का शव जैसे ही बिहार की सीमा में प्रवेश किया ओ रामवती के शरीर में जान आने लगी.

परिजनों को एहसास हुआ कि शरीर में कुछ हलचल हो रही है. जिसे देखते ही फ़ौरन बेगूसराय सदर अस्पताल ले गए. जहाँ डॉक्टर्स ने भी माना कि महिला अभी जिंदा है.

Advertisment

फिलहाल महिला का इलाज आईसीयू में चल रहा है.

   क्या कहा डॉक्टर्स ने 

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ के गढ़वा की रामवती देवी को हार्ट चॉक होने के बाद अस्पताल में भारती कराया गया था. जिसके बाद उन्हें डॉक्टर के द्वारा मृत घोषित कर दिया गया था.

जिसके बाद परिजन उन्हें घर ले जा रहे थे. लेकिन रामवती के शरीर में 18 घंटे बाद जान आने पर डॉक्टर्स का कहना है कि रामवती का कार्ट ब्लॉकेज था जो गाड़ी में हुए झटके की वजह से ख़त्म हो गयी. और रामवती के शरीर में दोबारा जान आ गई.

डॉक्टर्स का कहना है कि रामवती के इलाज (Bihar News) में कोई भी ढील नही दी जा रही है.

Advertisment
omg news miracle news life of dead woman returned life of old woman returned life returned after 18 hours of death life returned by miracle Miracle in Begusarai miracle in Bihar mysterious news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें