शहडोल। Shahdol News: मध्यप्रदेश के शहड़ोल में एसपी आफिस (SP Office) के सामने एक महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया है। महिला का आरोप है कि जमीनी मामले में उसके साथ धोखाधड़ी हुई है। महिला ने खुद पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह की कोशिश की है।
महिला का नाम गीता सिह बताया जा रहा है। उसने एसपी आफिस के सामने ज्वलनशील पदार्थ डालकर आत्मदाह का प्रयास किया है। महिला का आरोप है कि उसके साथ कथित अभिषेक मिश्रा द्वारा जमीनी मामले ठगी की गई है।
जमीन हड़पने का आरोप
महिला गीता सिंह ने आरोप लगाया है कि अभिषेक ने उसकी जमीन हड़पी है। पर इस मामले में पुलिस से कई बार शिकायत के बाद भी कार्यवाही नहीं की गई है। जिससे आहत महिला ने ये बड़ा कदम उठाया है। उसका कहना है कि वह न्याय के लिए लगातार अधिकरियों के कार्यालय के चक्कर लगा रही थी।
पूर्व में दी थी आत्मदाह की चेतावनी
महिला का कहना है कि उसके द्वारा पूर्व में ही आत्मदाह को लेकर जिला प्रशासन को चेतावनी दे दी गई थी। जिसके बाद उसने ये कदम उठाया है। शहड़ोल जिला मुख्यालय स्थित एसपी आफिस (Shahdol SP Office) के सामने की घटना बताई जा रही है।