Advertisment

भोपाल में नवजात को बोरी में फेंकने वाली महिला गिरफ्तार: स्कूली छात्रा की कराई थी डिलीवरी, बच्ची की इलाज के दौरान मौत

MP News: शारदीय नवरात्र पर जहां एकतरफ देवी की आराधना की जा रही है। वहीं राजधानी भोपाल में  नवजात बच्ची को बोरी में बांधकर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया।

author-image
Rohit Sahu
भोपाल में नवजात को बोरी में फेंकने वाली महिला गिरफ्तार: स्कूली छात्रा की कराई थी डिलीवरी, बच्ची की इलाज के दौरान मौत

MP News: शारदीय नवरात्र पर जहां एकतरफ देवी की आराधना की जा रही है। वहीं राजधानी भोपाल में  नवजात बच्ची को बोरी में बांधकर फेंकने का सनसनीखेज मामला सामने आया। जहां एक महिला ने 2 दिन की नवजात को बोरी में बांधकर रेलवे ट्रैक के पास फेंक दिया था। इस मामले का सीसीटीवी सामने आया है। जिसेके आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान कर उसे गिरफ्तार किया है। यह घटना आदिशक्ति की उपासना के उत्सव के बीच एक शर्मसार करने वाली घटना है। इस घटना ने समाज में बच्चियों के प्रति घृणा की मानसिकता को उजागर किया है।

Advertisment

महिला पहले नर्स थी, छात्रा की कराई थी डिलीवरी

पूरा मामला ऐशबाग थाना क्षेत्र (Bhopal) के बाग उमराव दूल्हा का है। बच्ची को फेंकने का CCTV सामने आया था। जिसके आधार पर पुलिस ने महिला की पहचान की। महिला का नाम आसमा है। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं बच्ची  की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई है। पुलिस महिला से इस संबंध में पूछताछ में पता चला कि महिला पहले नर्स थी। उसने घर में एक नाबालिग स्कूली छात्रा की डिलीवरी कराई थी और बच्ची को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था।

छात्रा के बायफ्रेंड की तलाश में पुलिस

जिस महिला ने डिलीवरी कराई थी। उसने पुलिस को बताया कि उसने 17 साल की लड़की की डिलीवरी उसके घर पर कराई थी। परिवार ने बदनामी के डर से नवजात को ठिकाने लगाने का जिम्मा भी नर्स आसमा खान को ही दे दिया था। नर्स ने बाग उमराव दुल्हा के पास रेलवे ट्रैक के किनारे नवजात को फेंक दिया था। बच्चे की मां स्कूली छात्रा बताई जा रही है, जिसका बरखेड़ी में रहने वाले युवक से अफेयर चल रहा था। पुलिस बच्ची को जन्म देने वाली छात्रा के परिजन से पूछताछ कर रही है। साथ ही लड़की के बायफ्रेंड युवक की भी तलाश कर रही है।

Advertisment

रोने की आवाज सुनी तब हुआ खुलासा

बुधवार सुबह ऐशबाग के बाग उमराव दूल्हा में राहगीरों ने नवजात शिशु की रोने की आवाज सुनी। उन्होंने पीले रंग की बोरी खोली, जिसमें कुछ घंटे पहले पैदा हुई बच्ची थी। बच्ची के शरीर पर कपड़ा नहीं था और गर्भनाल भी नहीं कटी थी। लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने बच्ची को बरामद कर कमला नेहरू अस्पताल में भर्ती कराया था।

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh Jio Mart Raid: कहीं आप भी तो नहीं खा रहे गुणवत्‍ताविहीन जियोमार्ट का बेसन, जांच में हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस ने मंगाए अस्पतालों के प्रसव रिकॉर्ड

एसीपी सुनील श्रीवास्तव के मुताबिक स्थानीय लोगों ने पूछताछ में बताया कि रात में रेलवे ट्रैक के पास बोरी नहीं थी। बुधवार सुबह ही महिला बच्ची को वहां छोड़कर गई थी। पुलिस ने  सरकारी और निजी अस्पतालों में हुए प्रसव रिकॉर्ड भी मंगाए गए हैं। जिनकी जांच की जाएगी। चिकित्सकों ने बताया कि बच्ची का जन्म कुछ ही घंटे पहले हुआ है। हालांकि गुरुवार को बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई।

Advertisment

यह भी पढ़ें: Mental Health Day: मानसिक विकारों का बढ़ता बोझ, समाज के लिए चिंता, सरकार को बढ़ाना होगा मानसिक स्वास्थ्य पर बजट

bhopal news MP news Absconded new born baby girl Kamla Nehru Child Hospital
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें