Advertisment

Miracle in Chhattisgarh: जिस महिला और दो बच्‍चों को दफन किया, एक साल बाद वह बेटियों के साथ जिंदा लौटी, सभी हैरान

Miracle in Chhattisgarh: जिस महिला और दो बच्‍चों को दफन किया, एक साल बाद वह अपनी दो बेटियों के साथ घर लौटी

author-image
Sanjeet Kumar
Miracle in Chhattisgarh

Miracle in Chhattisgarh

Miracle in Chhattisgarh: छत्‍तीसगढ़ रायगढ़ जिले के खरसिया के देहजरी नाले में एम महिला और उसके दो बच्चों की लाश मिली थी। इन तीनों की लाश को परिजनों ने दफन कर दिया था। इस घटना के एक साल बाद वह महिला अपनी दो बेटियों के साथ जिंदा घर वापस लौट आई है।

Advertisment

इस घटना से सभी को हैरानी हो रही है। इतना ही नहीं, अब पुलिस के लिए भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है कि आखिर वह लाश किसकी थी, जिन्‍हे परिजनों ने दफन किया था।

जानकारी के अनुसार 14 अगस्त 2023 को खरसिया के देहजरी नाले में एक महिला और दो बच्चों (Miracle in Chhattisgarh) की लाश मिली थी। रायगढ़ पुलिस ने अज्ञात शव मिलने पर इश्तहार जारी किया था। इस पर बलरामपुर जिले के पास्ता थाना क्षेत्र के बासेन निवासी अबुल हसन ने रायगढ़ पहुंचकर शव की शिनाख्त की थी। उसने अपनी पत्नी रबिया परवीन, बेटी गुलस्सा परवीन और सौजरा परवीन के रूप में इन तीन लाशों की पहचान की थी।

अब नए सिरे से होगी मामले की जांच

इधर जिस पति ने महिला और उसकी दो बेटियों के मरे होने की अवस्‍था में एक साल पहले तीन शवों को दफन (Miracle in Chhattisgarh) कर दिया था। एक साल बाद उसकी दो बेटी और पत्‍नी के वापस लौट आई।

Advertisment

अब इस घटना से परिजन और पुलिस दोनों ही हैरान हैं। वहीं अब पुलिस का कहना है कि महिला और उसकी बेटियों के डीएनए सहित अन्य टेस्ट करवाया जाएगा। देहजरी में जो शव मिले थे उसकी नए सिरे से जांच की जाएगी और परिजनों की तलाश के लिए फिर से इश्तीहार जारी किया जाएगा।

मायके में रह रही थी महिला

एक साल बाद अबुल हसन का परिवार वापस घर पहुंचा तो सभी हैरान (Miracle in Chhattisgarh) रह गए। अबुल की पत्नी ने बताया कि वह अपने मायके चली गई थीं। इस बात की जानकारी मिलने पर रायगढ़ से पुलिस टीम जाकर तस्दीक की, जहां अबुल का परिवार वापस आ चुका था।

इस घटना से परिजन और पुलिस दोनों ही हैरान हैं।  वहीं अब पुलिस का कहना है कि महिला और उसकी बेटियों के डीएनए सहित अन्य टेस्ट करवाया जाएगा। देहजरी में जो शव मिले थे, उसकी नए सिरे से जांच की जाएगी और परिजनों की तलाश के लिए फिर से इश्तीहार जारी किया जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Chhattisgarh News: दो सरकारी राशन की दुकान पर 42 लाख की गड़बड़ी, दो संचालकों पर दर्ज की एफआईआर

आखिर किसकी थी लाश?

एक साल पहले रायगढ़ पुलिस ने एक महिला और दो बच्‍चों के शव (Miracle in Chhattisgarh) बलरामपुर जिले के जिस व्‍यक्ति को सौंपा था, अब उसकी पत्‍नी एक साल बाद अपनी दो बेटियों के साथ वापस लौट आई हैं। ऐसे में अब पुलिस के सामने बड़ी समस्‍या यह खड़ी हो गई है कि जो तीन अज्ञात लाश मिली थी आखिर वह किसकी थी। बड़ा सवाल यह भी कि परिजनों ने इन तीनों लाशों को पहचानने में गलती कैसे की। अब इस मामले की गुत्‍थी कैसे सुलझेगी।

chhattisgarh news hindi news bilaspur news CG news Bansal News raigarh news bilaspur crime Raigarh police bilaspur CG News raigarh crime Miracle in Chhattisgarh Miracle in raigarh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें