/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/objectionable-Facebook-posts-cybercrime.jpg)
Delhi Crime News: शाहदरा थाना पुलिस ने मानव तस्करी के मामले में 30 वर्षों से फरार चल रही एक महिला को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। आरोपित की पहचान बदायूं स्थित घिलोर गांव निवासी लोगाेना के रूप में हुई है। आरोपित पुलिस से बचने के लिए बार-बार अपना ठिकाना बदल रही थी।
शाहदरा जिला पुलिस उपायुक्त रोहित मीना ने बताया कि श्रीनिवासपुरी में वर्ष 1993 में 14 वर्षीय किशोरी का एक महिला ने अपहरण किया था। पुलिस ने किशोरी को सकुशल बरामद कर लिया था। आरोपित महिला लगातार फरार चल रही थी।
कोर्ट ने किया था महिला को भगोड़ा घोषित
वर्ष 2000 में पटियाला कोर्ट ने आरोपित महिला को भगोड़ा घोषित कर दिया था। शाहदरा थाना पुलिस को आरोपित के बारे में गुप्त सूचना मिली। थानाध्यक्ष संजीव कुमार के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल गजेंद्र कुमार व सचिन कुमार की टीम बनाई गई। टीम ने घिलोर गांव में छापेमारी कर आरोपित को दबोच लिया। आरोपित अपनी सही पहचान छिपाकर वर्षों से अलग-अलग ठिकानों पर रह रही थी।
ये भी पढ़ें:
MP News: सरकारी जमीन पर हो रही थी गांजे की खेती, एक हजार से ज्यादा पौधे जब्त, आरोपी गिरफ्तार
News Click Case: CBI ने अपने हाथ में लिया FCRA उल्लंघन का मामला, पुरकायस्थ के आवास पर मारा छापा
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें