Advertisment

Ambikapur CG News: जेल में बंद विचाराधीन महिला कैदी बच्‍चे को लेकर फरार, इस अपराध में पुलिस ने पकड़ा था

Ambikapur CG News: जेल में बंद विचाराधिन महिला कैदी बच्‍चे को लेकर फरार, एनडीपीएस एक्‍ट में पुलिस ने पकड़ा था

author-image
Sanjeet Kumar
Ambikapur CG News

Ambikapur CG News

Ambikapur CG News: छत्‍तीसगढ़ अंबिकापुर से बड़ी खबर सामने आई है। जहां एक महिला कैदी बच्‍चे को लेकर फरार हो गई । इस महिला को एनडीपीएस एक्‍ट (Ambikapur CG News) के तहत अरेस्ट किया था। यह विचाराधीन कैदी अंबिकापुर के सेंट्रल जेल में बंद थी। महिला के फरार होने के बाद लापरवाही बरतने वाली महिला आरक्षक को सस्‍पेंड कर दिया है।

Advertisment

NDPS एक्ट के तहत किया था अरेस्‍ट

छत्‍तीसगढ़ में नारकोटिक ड्रग्‍स एंड साइकोट्रॉपिक सब्‍स्‍टांसेस एक्‍ट के तहत पिछले महीने में एक्‍शन (Ambikapur CG News) लिया गया था। इस दौरान एक महिला को पुलिस ने अरेस्‍ट किया था। यह महिला प्रेग्‍नेंट थी। इस विचाराधिन कैदी को सेंट्रल जेल अंबिकापुर में रखा गया था। जहां महिला को डिलीवरी के लिए जिला अस्‍पताल भर्ती कराया गया था।

अस्‍पताल में था बच्‍चा भर्ती

जानकारी मिली है कि महिला कैदी को दर्द उठने के बाद अस्‍पताल में भर्ती (Ambikapur CG News) कराया गया। जहां 24 अगस्‍त को महिला ने एक बच्‍चे को जन्‍म दिया। जन्‍म के बाद बच्‍चा कमजोर होने के कारण उसे अस्‍पताल में ही भर्ती रखा गया था। महिला का नाम पूजा गुप्‍ता बताया जा रहा है। वह बाथरूम जाने के बहाने बच्‍चे को लेकर गई थी। इसके बाद वह वापस नहीं लौटी।

ये खबर भी पढ़ें: CG Ration Card Renewal: छत्‍तीसगढ़ में फिर बढ़ाई जाएगी राशन कार्ड नवीनीकरण की तारीख, खाद्य मंत्री ने कही ये बड़ी बात

Advertisment

महिला आरक्षक को किया सस्‍पेंड

NDPS एक्ट के मामले में जेल में बंद (Ambikapur CG News) महिला कैदी की डिलीवरी के बाद उसके बच्‍चे को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था। जहां बाथरूम जाने के बहाने बच्‍चे को लेकर महिला फरार हो गई। इस घटना में ड्यूटी पर तैनात महिला आरक्षक को सस्‍पेंड कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि महिला को बच्‍चे के साथ आरक्षक के द्वारा जाने दिया गया। इसके बाद महिला मौका पाते ही फरार हो गई।

जल्‍द किया जाएगा अरेस्‍ट

महिला कैदी के अस्‍पताल से फरार (Ambikapur CG News) होने के बाद हड़कंप मच गया। कैदी महिला अस्पताल के गायनिक वार्ड में बीती रात करीब एक बजे तक मौजूद थीं। इसके बाद वह अपने नवजात बच्चे को लेकर अस्पताल से फरार हो गई।

पुलिस ने अस्पताल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। सीसीटीवी में महिला कैदी बच्‍चे को लेकर अस्‍पताल से बाहर जाती हुई दिख रही है। इस मामले में सरगुजा एएसपी अमोलक सिंह ढिल्लों ने जानकारी दी कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर महिला की तलाश शुरू कर दी गई है। महिला को शीघ्र ही अरेस्‍ट कर लिया जाएगा।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें: Buttermilk Benefits For Skin: छाछ के साथ ये 7 चीजें लगाने से निखर जाएगा आपका चेहरा, जानें कैसे करें अप्लाई

chhattisgarh news hindi news CG news Bansal News Ambikapur News CG Politics cg politics news Ambikapur crime cg NDPS Act lady constable suspended
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें