/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/08/Witness-Protection-Scheme-in-MP-1.webp)
हाइलाइट्स
विटनेश प्रोटेक्शन स्कीम लाने की तैयारी में सरकार
दुष्कर्म पीड़िताओं को मिलेगा नया नाम-पता
जीवनयापन और पढ़ाई का पूरा खर्च उठाएगी सरकार
Witness Protection Scheme in MP: मध्य प्रदेश सरकार विटनेश प्रोटेक्शन स्कीम (Witness Protection Scheme) जल्द ही लाने की तैयारी में है। आपको बता दें कि इस योजना के अंतर्गत दुष्कर्म पीड़िताओं और महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों से जुड़े गवाहों को सुरक्षा मिलेगी। इस स्कीम के तहत गवाहों के नाम सीक्रेट रखा जाएगा।
विटनेस प्रोटेक्शन स्कीम 2024 (Witness Protection Scheme 2024) उन गवाहों को सुरक्षा देगी, जो किसी अपराध के मामले में गवाही देने के लिए तैयार होंगे। ये योजना गवाहों को धमकी, उत्पीड़न और बदले की कार्रवाई से बचाने का काम करेगी।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1817469299147133361
इन्हें होगा प्रोटेक्शन देने का अधिकार
जानकारी के मुताबिक, मध्य प्रदेश सरकार विटनेश प्रोटेक्शन स्कीम 2024 के तहत दुष्कर्म पीड़िताओं और महिलाओं के साथ जघन्य अपराधों से जुड़े गवाहों की सुरक्षा करेगी। इस योजना के तहत प्रोटेक्शन देने का अधिकार IG और SP को रहेगा। वे पीड़ित और गवाहों को पुलिस प्रोटेक्शन दे सकेंगे। SP के पास 7 दिन और IG 15 दिन तक पुलिस प्रोटेक्शन देने का अधिकार रहेगा।
वहीं अगर गवाह या पीड़िता की सुरक्षा में 2 लाख रुपए से ज्यादा का खर्च आता है, तो ऐसे में फैसला राज्य सरकार के स्तर पर गृह विभाग के प्रमुख सचिव या अपर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में बनी कमेटी लेगी।
ये हो सकते हैं प्रावधान
- पीड़िता को नया नाम और पता दिया जाएगा। इसके साथ ही पुनर्वास भी कराया जाएगा। इससे अपराधी ट्रेस नहीं कर पाएगा।
- पीड़िता की वर्किंग स्थिति में उसे स्किल डेवलपमेंट से जोड़ा जाएगा।
- यदि पीड़िती कॉलेज में पढ़ती है, तो उसकी फीस सरकार भरेगी। अगर वो पढ़ना चाहेगी तो उसका एडमिशन सरकार करवाएगी।
- सरकार पीड़िता की पूरी देख-रेख करेगी और मुआवजा भी देगी। फिलहाल इसकी राशि अभी तय नहीं की गई है।
योजना का उद्देश्य
गवाहों की सुरक्षा: इस योजना का प्रमुख उद्देश्य गवाहों को धमकी और उत्पीड़न से बचाना है।
न्याय प्रक्रिया की मजबूती: गवाहों को बिना किसी डर के गवाही देने के लिए प्रोत्साहित करना।
अपराधियों को सजा: इसके तहत अपराधियों को सजा दिलाने में मदद की जाएगी।
योजना के तहत प्रदान की जाएगी ये सुरक्षा
नई पहचान: जो गवाह देगा उसे एक नई पहचान दी जा सकती है।
सुरक्षित आवास: गवाह देने वाले को एक सुरक्षित आवास भी प्रदान किया जा सकता है।
पुलिस सुरक्षा: गवाही देने पर पुलिस सुरक्षा भी प्रदान की जा सकती है।
आर्थिक सहायता: इस योजना के तहत गवाह को आर्थिक सहायता भी दी जा सकती है। इसके साथ ही गवाह को गवाह संरक्षण केंद्र में रखा जा सकता है।
योजना से मिलेंगे ये लाभ
न्याय प्रक्रिया को मजबूती: ये योजना न्याय प्रक्रिया को मजबूत करने में कामगार साबित होगी।
अपराधियों को सजा: ऐसे अपराधी जो गुनाहगार होते हुए भी निर्दोश साबित हो गए हैं, उन्हें ये योजना सजा दिलाने का काम करेगी।
समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ाना: इस योजना से समाज में सुरक्षा की भावना बढ़ेगी। साथ ही लोगों की हिम्मत बढ़ाने में मदद करेगी।
ये खबर भी पढ़ें: MP के इस मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड: अब कटी-फटी जींस, मिनी स्कर्ट पहनकर नहीं जा सकेंगे श्रद्धालु; इसलिए लिया फैसला
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें