Advertisment

इस सिंपल ट्रिक से बिना व्हाट्सऐप ओपन किए पढ़ सकते हैं मैसेज, ये आसान तरीका करें फॉलो

इस सिंपल ट्रिक से बिना व्हाट्सऐप ओपन किए पढ़ सकते हैं मैसेज, ये आसान तरीका करें फॉलो With this simple trick, you can read messages without opening WhatsApp, follow this easy way

author-image
govind Dubey
इस सिंपल ट्रिक से बिना व्हाट्सऐप ओपन किए पढ़ सकते हैं मैसेज, ये आसान तरीका करें फॉलो

नई दिल्ली। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप विश्व में मैसेजिंग के लिए इस्तेमाल होने वाली सबसे बड़ी ऐप में से एक है। इसके यूनिक फीचर्स व्हाटसऐप को इतना पॉपुलर बनाते हैं। कई बारआप बिना ऐप खोले इन मैसेज को पढ़ना चाहते हैं, लेकिन इसके बारे में पता न होने की वजह से आप इसका यूज नहीं कर पाते। ऐसे में हम आपको ऐसा तरीका बताने वाले हैं जिससे कि आप भी बिना ऐप खोले ही चैट पढ़ सकते हैं।

Advertisment

अपनाएं ये तरीके

  • आप इस फीचर को यूज करते हुए अगर बिना ऐप खोले मैसेज पढ़ना चाहते हैं तो इन विकल्पों को आजमा सकते हैं।
  • अपने स्मार्टफोन के होम स्क्रीन पर आएं। यहां कुछ देर तक प्रेस करके रखें। अब आपके सामने विजेट्स का ऑप्शन आएगा। आपको इस पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको अलग-अलग सेटिंग या ऐप के शॉर्टकट दिखेंगे। आपको व्हाट्सऐप का शॉर्टकट देखना है।
  • जब आपको व्हाट्सऐप 4x1 विजेट पर क्लिक करना है। इसके बाद उसे होल्ड करते हुए होम स्क्रीन पर ले आएं।
  • यहां आपको इस विजेट पर लॉन्ग प्रेस करके इसे एख्सपैंड करना होगा। इसके बाद आप बिना ऐप खोले भी व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को पढ़ सकेंगे।
  • इसके अलावा आप व्हाट्सऐप वेब के जरिए भी बिना चैट खोले किसी के मैसेज को पढ़ सकते हैं। आपको व्हाट्सऐप वेब पर उस चैट के पास अपना कर्सर लेकर जाना है। इस तरह आप बिना ऐप खोले भी मैसेज पढ़ सकेंगे।
  • यही नहीं आप अगर नोटिफिकेशन सेटिंग में डिस्प्ले नोटिफिकेशन ऑन होमस्क्रीन को ऑन रखते हैं तो भी आप व्हाट्सऐप पर आने वाले मैसेज को बिना ऐप खोले पढ़ सकते हैं। जब मैसेज आए तो नोटिफिकेशन को बस ड्रैग करके नीचे लाना होगा।
Advertisment
चैनल से जुड़ें