Advertisment

राजधानी में जल्द खुलेगा विप्रो समूह का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर

राजधानी में जल्द खुलेगा विप्रो समूह का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर

author-image
News Bansal
राजधानी में जल्द खुलेगा विप्रो समूह का सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर
Image source: Twitter @shivrajsinghchouhan

भोपाल: सीएम शिवराज सिंह चौहान ने आज वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए विप्रो के विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी से चर्चा की, सीएम ने प्रेमजी से शिक्षा योजनाओं, नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में सहयोगी बनने, बाल भवन में आदर्श आंगनवाड़ी की स्थापना और प्रदेश में कुपोषण उन्मूलन में सहयोगी बनने पर चर्चा की। वीडियो कानफ्रेंस में मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव मनीष रस्तोगी, संचालक जनसंपर्क आशुतोष प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

Advertisment

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कांफ्रेंसिंग में कहा कि विप्रो के प्रमुख अजीम प्रेमजी उद्योग क्षेत्र के साथ ही समाजसेवा के क्षेत्र में अद्वितीय कार्य कर रहे हैं। उनके सामाजिक सेवाओं को एक उदाहरण और आदर्श माना जा सकता है। मध्यप्रदेश में अजीम प्रेम जी फाउंडेशन द्वारा विश्वविद्यालय स्थापना के लिए की गई पहल प्रशंसनीय है। इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार फाउंडेशन को हर संभव सहयोग करेगी। इसके साथ ही भोपाल में विप्रो समूह द्वारा सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के लिए दी गई सहमति मध्यप्रदेश के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

https://twitter.com/ChouhanShivraj/status/1352525993668276225

सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर

वीडियो कान्फ्रेंस में भोपाल में विप्रो के सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट सेंटर की स्थापना के संबंध में चर्चा हुई। प्रेमजी ने सीएम को बताया कि वे इस सेंटर की स्थापना के लिए सहमत हैं। इस संबंध में सभी जरूरी कार्य शुरु किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश में कौशल विकास और उसके माध्यम से युवाओं को अधिकाधिक रोजगार देने का कार्य हो रहा है। आईटी क्षेत्र में भी युवाओं को अधिक अवसर मिलें, इस दृष्टि से ऐसे डेवलपमेंट सेंटर की उपयोगिता रहेगी। आज की चर्चा में प्रेमजी ने कहा कि मध्यप्रदेश को विप्रो समूह की ओर से पूरा सहयोग मिलेगा।

विश्वविद्यालय के लिए भोपाल में भूमि आवंटित, डेढ़ वर्ष में आकार लेगी योजना

Advertisment

भोपाल में एपीएफ (अजीम प्रेमजी फाउंडेशन) को विश्वविद्यालय के लिए 50 एकड़ भूमि आवंटित की गई है। इसका प्रथम चरण शीघ्र प्रारंभ होगा। लक्ष्य यह है कि आगामी 18 माह में विश्वविद्यालय प्रारंभ हो जाए। इसके साथ ही सीएम शिवराज ने प्रेमजी को आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय की स्थापना से जुड़े सभी कार्य समय पर संपन्न होंगे। भोपाल में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यह विश्वविद्यालय एक महत्वपूर्ण संस्था के रूप में उभरेगा।

bhopal news in hindi bhopal news Center to open soon in bhopal software development center wipro software development Wipro software development center
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें