Advertisment

Winter Weather Forecast Today: देर से सही भीषण ठंड ने दी दस्तक ! दिल्ली-मुंबई समेत राज्यों में कैसा है मौसम

author-image
Bansal News
Winter Weather Forecast Today: देर से सही भीषण ठंड ने दी दस्तक ! दिल्ली-मुंबई समेत राज्यों में कैसा है मौसम

Weather Update In India: बदलते मौसम के साथ जहां पर कड़ाके की ठंड ने दस्तक देना शुरू कर दिया है वहीं पर पहाड़ी राज्यो समेत देश के कई हिस्सो में अब ठिठुरन महसूस होने लगी है। जहां पर आने वाले दिनों में भीषण ठंड बढ़ने के आसार जाहिर हुए है।

Advertisment

दिल्ली और उत्तरप्रदेश में सबसे ज्यादा सर्द मौसम

आपको बताते चलें कि, राजधानी दिल्ली और उत्तर प्रदेश में अचानक मौसम पहले से ज्यादा सर्द हो गया है. कई और राज्यों में भी सुबह के समय कोहरे के कारण लोगों को खराब विजिबिलिटी का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं पर कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम होने से ट्रेन, बसों और उड़ानों के समय में बदलाव किया जा रहा है। आपको बताते चलें कि, दिल्ली-एनसीआर सहित यूपी, पंजाब और हरियाणा में घना कोहरा होने के कारण सुबह के समय विजिबिलिटी काफी खराब हो गई है और सड़क दुर्घटना की संभावना भी बढ़ गई है।

इन राज्यों में बारिश का मौसम

आपको बताते चलें कि, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, पुडुचेरी, कराईकल और लक्षद्वीप में गरज के साथ छिटपुट बौछारें हो सकती हैं. अरुणाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, तटीय आंध्र प्रदेश, यनम, केरल और माहे में हल्की बारिश की संभावना जाहिर की गई है।

hindi latest news IMD IMD Weather Forecast winters south india weather मौसम विभाग snowfall in india मौसम का पूर्वानुमान imd weather update हिंदी न्यूज" indian weather update Rainfall in India snowfall alert snowfall in himachal pradesh todays indian weather weather temperature in india भारत में बारिश का अलर्ट
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें