/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/6uC2Z16O-p.webp)
हाइलाइट्स
- अक्टूबर से पहले कर लें ट्रिप प्लान
- सर्दियों में भी महसूस करें गर्माहट
- बजट-फ्रेंडली ट्रैवल के लिए परफेक्ट जगहें
Winter Travel India:अक्टूबर का महीना आते ही हवा में हल्की ठंडक घुलने लगती है। सुबह-शाम की ठिठुरन बता देती है कि सर्दी अब बस आने ही वाली है। ऐसे में अगर आप घूमने का सोच रहे हैं तो क्यों न इस बार ऐसी जगह चला जाए जहां गर्माहट हो, खूबसूरती हो और सुकून भी? भारत में कुछ ऐसे डेस्टिनेशन हैं जो ठंड के मौसम में भी गर्मी का एहसास दिलाते हैं और ट्रैवलर्स के लिए परफेक्ट हैं।
कच्छ का रण (Rann of Kutch)
गुजरात का Rann of Kutch ठंड के मौसम में सबसे शानदार डेस्टिनेशन है। यहां का प्रसिद्ध रण महोत्सव हर साल सर्दियों में आयोजित होता है... यहां की सफेद रेत और रंगीन सांस्कृतिक नजारे सर्दी को भूलने पर मजबूर कर देंगे। सूर्यास्त के समय का नजारा तो जैसे स्वर्ग जैसा लगता है।
गोवा: बीच और धूप का परफेक्ट कॉम्बिनेशन
अक्टूबर से फरवरी के बीच गोवा का मौसम सबसे अच्छा रहता है। यहां की धूप न बहुत तेज होती है न बहुत ठंडी बिल्कुल ट्रैवल के लिए परफेक्ट! चाहे आप दोस्तों के साथ मस्ती करना चाहें या पार्टनर के साथ बीच पर रिलैक्स करना, गोवा सर्दियों को एंजॉय करने का सबसे मजेदार तरीका है। नाइट क्लब, वाटर स्पोर्ट्स और बीच पार्टियां यहां की पहचान हैं।
राजस्थान: रेत में गर्माहट और शाही अनुभव
राजस्थान को “डेजर्ट स्टेट” कहा जाता है और यही वजह है कि यहां सर्दियों में भी ठंड का असर कम होता है। जयपुर, जैसलमेर और उदयपुर जैसे शहरों में अक्टूबर से मार्च तक घूमने का मजा ही अलग है। हवा महल, आमेर किला, नाहरगढ़, और झीलों का शहर उदयपुर आपको रॉयल अनुभव देगा और वो भी बिना ठिठुरे!
मुंबई: सर्दी में भी समंदर की ठंडी हवा
‘सिटी ऑफ ड्रीम्स’ मुंबई सर्दियों में घूमने के लिए बढ़िया विकल्प है। यहां का मौसम पूरे साल लगभग एक जैसा रहता है, इसलिए ठंड से राहत पाने के लिए ये परफेक्ट डेस्टिनेशन है। मरीन ड्राइव की हवाएं, जुहू बीच की शामें और स्ट्रीट फूड का स्वाद सर्दी में भी गर्मजोशी का एहसास दिला देंगे।
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/11111-3.webp)
अगर आप अक्टूबर में ट्रिप प्लान कर रहे हैं और ठंड से दूरी बनाना चाहते हैं, तो भारत के ये डेस्टिनेशन आपके लिए बेस्ट हैं। यहां का मौसम न सिर्फ सुकून देगा बल्कि आपके ट्रैवल मूड को भी फ्रेश कर देगा।
यें भी पढ़ें:चांद पर जाने में कितना समय लगता है?
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/orqeYxSE-11111.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/11111-1.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/11111-2.webp)
चैनल से जुड़ें