Winter Skin Care Tips: सर्दी का जहां पर आहट होने लगी है वहीं पर इस मौसम में त्वचा में अलग बदलाव देखने के लिए मिलते है जहां पर इस मौसम में स्किन कभी रूखी और बेजान नजर आती है तो वहीं पर नमी बनाने की जरूरत होती है।
अगर आपकी भी सर्दी के मौसम में त्वचा रूखी और चमड़ी निकलने लगें तो उसे मॉइस्चराइज करके ठीक करने की जरूरत होती है। इसके कारण और उपाय इस आर्टिकल में बताने जा रहे है आइए जानते है।
जानिए क्या होते है स्किन पील होने के कारण
अगर आपकी स्किन सर्दियों में पील होने लगती है तो इस समस्या का एक कारण शरीर में पानी की कमी होता है, जिसे डिहाइड्रेशन कहते है। ठंड होने की वजह से कुछ लोग पानी पीना कम कर देते हैं, जिसकी वजह से शरीर सही तरह से हाइड्रेट नहीं हो पाता है। हाइड्रेशन न हो पाने के कारण सूखापन, एक्ने और स्किन पील जैसी प्रॉब्लम देखने के लिए मिलती है, इससे बहुत सारा पानी पीने की जरूरत है तो कई उपायों से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
स्किन निकलने पर इन उपायों से पाएं छुटकारा
1- क्रीम और सीरम का करें प्रयोग
यहां पर सर्दियों में स्किन निकलने पर आप पानी पीने के अलावा क्रीम और सीरम का भी उपयोग कर सकते है। क्रीम या लोशन को लगाने से त्वचा में मॉइश्चराइजिंग आ जाता है। ऐसे में शरीर को अंदर से हाइड्रेट रखना बहुत जरूरी होता है।
2-सर्दियों में करें मॉइश्चराइजर का प्रयोग
यहां पर सर्दियों में त्वचा को मुलायम बनाने के लिए आप मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल कर सकते है। सर्दियों में हाथ-पैर रूखे न हो इसके लिए स्किन को वक्त-वक्त पर मॉइस्चराइज करना न भूलें। जिन लोगों की स्किन ऑयली होती है उन्हें जेल बेस्ड मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करना चाहिए। इसे लगाने से पिंपल्स और एक्ने की प्रॉब्लम नहीं होती है।
3- पानी में डालें तेल
शरीर की त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए आप पानी में अपना मनपसंद तेल डालकर नहाएं ऐसा करने से त्वचा को 5 से ज्यादा लेयर तक पोषण मिलता है, जिससे त्वचा की नमी बरकरार रहती है।
4- ऑयल बेस्ट बॉडी वॉश का करें इस्तेमाल
यहां पर त्वचा पर नमी बरकरार रखने के लिए ऑयल बेस्ट बॉडी वॉश का इस्तेमाल करना जरूरी होता है। ऑयल बेस्ड बॉडी वॉश स्किन को अंदर से मॉइश्चराइज करता है, जिससे पीलिंग की प्रॉब्लम से छुटकारा पाया जा सकता है।
ये भी पढ़ें
MP News: जांच एजेंसियों के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा, पत्र लिखकर जताई चिंता
Jethalal Fan: जेठालाल के नाम पर फैन ने देखा क्रिकेट मैच, एक्टर ने कुछ इस अंदाज में दिया जवाब
Skin Care Tips, Winter Season, Skin Peel, Beauty Tips