/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/Untitled-102.jpg)
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू होगा। बता दें कि, इस सत्र में कृषि कानूनों की वापसी के लिए सरकार बिल पेश करेगी। वहीं, कोरोना से मरने वालों को मुआवजा दिलाने की भी मांग संसद में उठ सकती है। बात करें विपक्ष की तो, सरकार मंहगाई के मुद्दे पर घिरी नजर आ सकती है।
क्या है सत्र में खास
शीतकालीन सत्र के 25 दिनों में होंगी 19 बैठकें होंगी, जिसमें एक वित्त विधेयक और 36 अन्य विधेयक पेश होगें। इनमें कृषि कानूनों का निरस्तीकरण विधेयक, 2021 शामिल है। इसके साथ ही, तीन अध्यादशों के स्थान पर भी विधेयक लाएं जाएंगे।
बता दें कि, कृषि कानून बिल लोकसभा के बाद आज ही राज्यसभा में पेश हो सकता है। इसके अलावा डेढ़ दर्जन से अधिक मुद्दों पर चर्चा भी हो सकती है। विपक्ष पेगासस, किसान, महंगाई और चीन के मुद्दे पर सरकार को घेरती हुई नजर आएगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/dolon.png)
चैनल से जुड़ें