Bihar Winter Assembly: पटना। बिहार विधानमंडल का शीतकालीन आज से शुरू हो गया है। यह सत्र 10 नवंबर तक चलेगा। इस शीतकालीन सत्र में विधान मंडल में पांच बैठकें होंगी। आज द्वितीय अनुपूरक बजट को पेश किया जाएगा। 7 और 8 नवंबर को विधानसभा में राजकीय विधेयक पेश होगा। 9 नवंबर को 2023-24 के द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरणी पर वाद विवाद, मतदान और उससे संबंधित विनियोग विधेयक पास किया जाएगा। अंतिम दिन 10 नवंबर को गैर सरकारी सदस्यों के कार्य (गैर सरकारी संकल्प) पूरे किए जाएंगे।
सात नवंबर सुबह 11 बजे तक सदन स्थगित
बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हुआ। पहले ही सदन में एक बात को लेकर हंगामा हो गया। अब सदन को सात नवंबर सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि पांच दिनों तक चलने वाले इस सत्र में जातीय जनगणना पर चर्चा होगी। सरकार की तरफ से इस संबंध में रिपोर्ट पेश किया जाएगा।
आरक्षण का कोटा बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव पेश कर सकती है सरकार
शीतकालीन सत्र काफी अहम माना जा रहा है क्योंकि सरकार जातीय गणना (Caste Survey) के आंकड़ों को विस्तार के साथ सदन के पटल में रख सकती है। जातीय गणना के दौरान हुए आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट को भी सरकार जारी कर सकती है। जातीय गणना की रिपोर्ट के आधार पर सरकार आरक्षण का कोटा बढ़ाने से संबंधित प्रस्ताव पेश कर सकती है। सरकार आरक्षण का कोटा 50% से बढ़ाकर 70% करने का प्रस्ताव पारित कर केंद्र को भेज सकती है।
जातीय गणना के आंकड़ों को फर्जी बता रही बीजेपी
शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। महागठबंधन सरकार को भारतीय जनता पार्टी बिगड़ती कानून व्यवस्था, शिक्षक बहाली में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार, 20 लाख नौकरी-रोजगार के वादे के मुद्दे पर घेरेगी। बीजेपी जातीय गणना के आंकड़े को भी फर्जी बता रही है। इसको लेकर भी सरकार की घेराबंदी करेगी। बीजेपी का आरोप है कि बिहार सरकार ने राजनीतिक लाभ के लिए कुछ खास जातियों की संख्या को बढ़ाकर दिखाया व अन्य जातियों की संख्या कम कर दिखाया।
वहीं विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए 70 मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारी के अलावा 800 पुलिस बल के जवान प्रतिनियुक्त किए गए हैं। आठ क्यूआरटी टीम भी क्रियाशील रहेगी। छह से 10 नवंबर तक चलने वाले इस सत्र को काफी अहम माना जा रहा है।
शिक्षक बहाली में भी गड़बड़ी का आरोप लगा रही बीजेपी
सदन में बीजेपी हाल ही में बिहार में हुई शिक्षक बहाली के मुद्दे पर भी सरकार को घेर सकती है। बीजेपी के नेता इस बहाली में गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। सरकार ने 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपा है। बीजेपी का कहना है कि ये आंकड़ा गलत है।
बीजेपी ने विधानसभा परिसर में किया प्रदर्शन
विधानसभा परिसर में बीजेपी के तमाम विधायक बैनर-पोस्टर लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं। डिप्टी सीएम तेजस्वी को चार्जशीटेड बताकर सीएम नीतीश से बर्खास्त करने की मांग कर रहे हैं। लैंड फॉर जॉब मामले में तेजस्वी को घेर रही है। बिगड़ती कानून व्यवस्था का मुद्दा भी उठा रहे हैं।
एक मिनट के मौन के दौरान सदन में हंगामा
शोक प्रस्ताव में एक मिनट के मौन के दौरान सदन के अंदर वाम दलों के विधायक हमास-इजरायल युद्ध के मुद्दे पर हंगामा करने लगे। हमास का समर्थन कर रहे थे। तब ही बीजेपी विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
ये भी पढ़ें:
Haryana News: हरियाणा की ‘मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना’ पर केजरीवाल का तंज, कही ये बात
Weather Update Today: दिल्ली में बढ़ने लगी ठंड, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
Rajasthan Asembly Election: कांग्रेस ने जारी की आखिरी लिस्ट, धारीवाल को भी टिकट, 199 सीटों पर नाम तय