Advertisment

Winter Session 2021: सांसदों के निलंबन को वापस लेने पर अड़ा विपक्ष, गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन

Winter Session 2021: सांसदों के निलंबन को वापस लेने पर अड़ा विपक्ष, गांधी प्रतिमा के सामने प्रदर्शन Winter Session 2021: Opposition adamant on withdrawal of suspension of MPs, protest in front of Gandhi statue

author-image
Bansal News
Parliament Winter Session 2021: 12 सांसदों के निलंबन रद्द होने तक प्रतिदिन जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन- विपक्षी दल

नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कई अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने संसद के शीतकालीन सत्र की शेष अवधि के लिए 12 राज्यसभा सदस्यों के निलंबन के विरोध में बुधवार को संसद भवन परिसर में प्रदर्शन किया और निलंबन रद्द करने की मांग की। संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने प्रदर्शन में राहुल गांधी के अलावा राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव, द्रमुक के टीआर बालू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले और कई अन्य सांसद भी मौजूद थे।

Advertisment

विपक्षी सांसदों ने ‘वी वान्ट जस्टिस’, ‘निलंबन वापस लो’ के नारे लगाए। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों का कहना है कि 12 सदस्यों का निलंबन रद्द किया जाना चाहिए ताकि सदन सुचारू रूप से चल सके। मल्लिकार्जुन खड़गे ने मंगलवार को राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिखकर आग्रह किया था कि वह निलंबन के फैसले पर पुनर्विचार करें और निलंबन रद्द करें।

संसद के सोमवार को आरंभ हुए शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को पिछले मॉनसून सत्र के दौरान ‘‘अशोभनीय आचरण’’ करने की वजह से, वर्तमान सत्र की शेष अवधि तक के लिए राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया। उच्च सदन में उपसभापति हरिवंश की अनुमति से संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने इस सिलसिले में एक प्रस्ताव रखा, जिसे विपक्षी दलों के हंगामे के बीच सदन ने मंजूरी दे दी।

जिन सदस्यों को निलंबित किया गया है उनमें मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के इलामारम करीम, कांग्रेस की फूलों देवी नेताम, छाया वर्मा, रिपुन बोरा, राजमणि पटेल, सैयद नासिर हुसैन, अखिलेश प्रताप सिंह, तृणमूल कांग्रेस की डोला सेन और शांता छेत्री, शिव सेना की प्रियंका चतुर्वेदी और अनिल देसाई तथा भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के विनय विस्वम शामिल हैं।

Advertisment

Farmers protest protest Opposition Parliament session Congress Protest protests Winter Session Winter Session 2021 parliament winter session parliament session 2021 parliament winter session 2021 parliament winter session 2021 bills parliament winter session 2021 india parliament winter session begin today parliament winter session bills parliament winter session live winter parliament session winter session of parliament winter session of parliament 2021 modi winter session 2021 parliament winter session 2021 live pm modi rajya sabha winter session 2021 opposition march opposition parties opposition parties march opposition protest opposition protest continue opposition protest in parliament opposition protest in up assembly opposition protest in up assembly against caa opposition protests in parliament opposition to protest against modi govt oppositions protest against centre oppositions protest against delhi parliament winter session 2021 latest news updates putin opposition
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें