Advertisment

इंदौर एयरपोर्ट पर विंटर शेड्यूल कल से होगा लागू: 12 से ज्यादा फ्लाइट्स का बदलेगा टाइम, परेशानी से बचने के लिए पढ़ें खबर

Indore Airport Winter Schedule: मध्‍य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर रविवार यानी 27 अक्‍टूबी से विंटर शेड्यूल लागू किया जाएगा।

author-image
Aman jain
Indore Airport Winter Schedule

Indore Airport Winter Schedule

Indore Airport Winter Schedule: मध्‍य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर रविवार यानी 27 अक्‍टूबर से विंटर शेड्यूल लागू किया जाएगा। इसके लागू होने के बाद 12 से (Indore Airport Winter Schedule) ज्‍यादा फ्लाइट्स के समय में लगभग 20 मिनट का बदलाव होगा।

Advertisment

अब शारजाह की फ्लाइट 15 मिनट पहले रवाना होगी। कुछ फ्लाइटों के दिन भी बदलेंगे, जबकि वाराणसी और सूरत के लिए दोनों फ्लाइटें रद्द कर दी जाएंगी।

दिवाली से पहले शुरू होंगी नई फ्लाइट

आपको बता दें कि इसके साथ ही इंदौर को चेन्नई, जयपुर और पुणे के लिए 4 नई फ्लाइटों की सुविधा भी मिल रही है, जिससे अब इंदौर से आने-जाने वाली कुल फ्लाइटों की संख्या 90 हो जाएगी।

चेन्नई और पुणे के लिए नई फ्लाइटें 28 अक्टूबर, सोमवार से शुरू होंगी। इनमें इंदौर (Devi Ahilyabai Holkar International Airport Indore) से जयपुर के लिए तीसरी, पुणे और चेन्नई के लिए दूसरी, और दिल्ली के लिए आठवीं फ्लाइट है।

Advertisment

खास बात यह है कि इन चारों शहरों के लिए फ्लाइट सेवाएं दिवाली (Devi Ahilyabai Holkar International Airport Indore) से पहले शुरू हो जाएंगी, जिससे यात्रियों को बड़ी सुविधा मिलेगी और यात्रा में आसानी होगी।

टेबल के जरिए देखें समय और टाइम 

नंबर  कहां से कहां     फ्रीक्वेंसीआगमन-प्रस्थान  कब से
6ई-258भोपाल-पुणेप्रतिदिनदेर रात 3:10-3:4027 अक्टूबर
आईएक्स-1155भोपाल-दिल्लीप्रतिदिनसुबह 7:10-7:5517 जनवरी
आईएक्स-2505भोपाल-बेंगलुरूप्रतिदिनसुबह 9:30-10:0015 दिसंबर
आईएक्स-1251भोपाल-मुंबईप्रतिदिनसुबह 11:50-12:2515 दिसंबर
आईएक्स-2682भोपाल-हैदराबादप्रतिदिनदोपहर 2:00-2:3015 दिसंबर
6ई-772भोपाल-गोवाप्रतिदिनदोपहर 2:50-3:201 दिसंबर
एस-9513भोपाल-दतियाप्रतिदिनदोपहर 3:00-3:3027 अक्टूबर
6ई-436भोपाल-कोलकाताप्रतिदिनमंगल, गुरु, शनि29 अक्टूबर

रविवार-सोमवार से शुरू हो रही नई फ्लाइटों का शेड्यूल

इंदौर से दिल्ली फ्लाइट

फ्लाइट नंबर IX 2511 इंदौर से सुबह 7:45 बजे उड़ान भरेगी और सुबह 9:15 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

Advertisment

दिल्ली से IX 2513 दोपहर 1:55 बजे उड़ान भरेगी। दोपहर 3.20 पर इंदौर (Indore Airport Winter Schedule) पहुंचेगी। यह फ्लाइट 27 अक्टूबर से शुरू होगी। संचालन सप्ताह में सातों दिन एयर इंडिया करेगी।

यह भी पढ़ें- रतन टाटा की 10 करोड़ की वसीयत: डॉग टीटो को अनलिमिटेड केयर, मैनेजर शांतनु, कुक और भाई-बहनों को भी हिस्सा

इंदौर से जयपुर फ्लाइट

फ्लाइट नंबर 6E7109 इंदौर से शाम 4.10 बजे रवाना होगी। 5.30 बजे जयपुर पहुंचेगी। यह फ्लाइट रोजाना चलेगी। 27 अक्टूबर से शुरू होगी।

Advertisment

फ्लाइट नंबर 6E7154 जयपुर से सुबह 11.20 बजे जयपुर से रवाना होगी। इंदौर दोपहर 12.50 बजे आएगी।

इंदौर से पुणे फ्लाइट

फ्लाइट नंबर 6E6192 सुबह 11.55 बजे इंदौर (Indore Airport Winter Schedule) से रवाना होगी। दोपहर 1 बजे पुणे पहुंचेगी।

फ्लाइट नंबर 6E6191 दोपहर 1.55 बजे पुणे से रवाना होगी। 3.05 बजे इंदौर आएगी। 28 अक्टूबर से रोजाना उड़ान भरेगी।

इंदौर-चेन्नई फ्लाइट (Indore Airport Winter Schedule)

फ्लाइट नंबर 6E 991 चेन्‍नई से सुबह 9.15 बजे रवाना होकर 11.25 बजे इंदौर पहुंचेगी।

फ्लाइट नंबर 6E 995 इंदौर से दोपहर 3.40 बजे रवाना होगी। शाम 5.45 बजे चेन्‍नई पहुंचेगी। 28 अक्टूबर से चेन्‍नई फ्लाइट सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलेगी।

बंद होंगी यहां की सीधी उड़ानें

विंटर शेड्यूल में इंदौर से वाराणसी और सूरत के लिए (Indore Airport Flights) सीधी उड़ानें बंद हो जाएंगी। मार्च में शुरू हुई वाराणसी (काशी) की फ्लाइट अब 28 अक्टूबर से उपलब्ध नहीं होगी, जबकि सूरत से इंदौर का सीधा कनेक्शन 27 अक्टूबर से समाप्त हो जाएगा। इन दोनों उड़ानों का संचालन इंडिगो एयरलाइंस द्वारा किया जा रहा था।

शारजाह फ्लाइट का बदला दिन और समय

इंदौर से शारजाह की फ्लाइट का समय और दिन दोनों (Indore Airport Flights) में बदलाव किया गया है। अब यह फ्लाइट 5 मिनट पहले रवाना होगी।

इसके साथ ही वर्तमान में रविवार, सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को चलने वाली इस फ्लाइट का संचालन अब शनिवार, रविवार, मंगलवार, और गुरुवार को किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- BCCI का ऐलान: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए टीम घोषित

FLIGHTS INDORE AIRPORT Indore airport news Winter schedule implemented Devi Ahilyabai Holkar International Airport Indore 27 october Timing chang Indore Airport Winter Schedule Indore Airport Flights
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें