/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/nkjoj-2025-11-06T150727.697.webp)
December Travel Destinations Budget Friendly: सर्दियों का मौसम आते ही कहीं घूमने-फिरने का मन होने लगता है। दिसंबर का महीना वैसे भी ट्रैवल के लिए परफेक्ट माना जाता है। इसके साथ ही इस महीने बच्चों के स्कूल की छुट्टी भी रहती है। ऐसे में ये महीना कहीं घूमने के लिए एक दम परपेक्ट है। इस मौसम में न ज्यादा गर्मी, न ज्यादा भीड़ और हर तरफ ठंडी हवा का सुखद एहसास। इस महीने कई लोग क्रिसमस और न्यू ईयर मनाने के लिए किसी सुंदर जगह का रुख करते हैं। अगर आप भी अपने दोस्तों, फैमिली या पार्टनर के साथ कहीं घूमने की सोच रहे हैं, तो भारत की ये 7 सस्ती और शानदार डेस्टिनेशन आपके लिए एकदम परफेक्ट हैं।
1. शिमला (Shimla)
[caption id="" align="alignnone" width="1361"]
1. शिमला (Shimla)[/caption]
शिमला को ‘क्वीन ऑफ हिल्स’ कहा जाता है और दिसंबर में यहां की बर्फबारी लोगों को सबसे ज्यादा आकर्षित करती है। बर्फ से ढकी पहाड़ियां, ठंडी हवा और मनमोहक नजारे इस हिल स्टेशन को जादुई बना देते हैं। यहां आप आइस स्केटिंग, शॉपिंग और क्रिसमस सेलिब्रेशन का मजा ले सकते हैं। घूमने के लिए जाखू हिल, समर हिल, अन्नाडेल, तारा देवी मंदिर और वाइसरेगल लॉज जरूर जाएं।
2. ऋषिकेश (Rishikesh)
[caption id="" align="alignnone" width="1200"]
ऋषिकेश[/caption]
अगर आप ऐसी जगह चाहते हैं जहां रोमांच और शांति दोनों मिलें, तो ऋषिकेश बेस्ट चॉइस है। यहां की रिवर राफ्टिंग, बंजी जंपिंग, ट्रेकिंग और घाटों पर आरती का अनुभव जीवनभर याद रहेगा। दिसंबर में यहां ठंड जरूर होती है, इसलिए गरम कपड़े साथ रखें।
3. जैसलमेर (Jaisalmer)
[caption id="" align="alignnone" width="1032"]
जैसलमेर[/caption]
राजस्थान का जैसलमेर दिसंबर में बेहद सुहावना हो जाता है। यहां की हवेलियां और किले सुनहरे बलुआ पत्थर से बने हैं, इसलिए इसे “गोल्डन सिटी” कहा जाता है। यहां जैसलमेर फोर्ट, पटवों की हवेली, व्यास छत्री जैसे पर्यटन स्थल देखने लायक हैं। रात को थार डेजर्ट में कैंपिंग और बोनफायर का मजा जरूर लें।
4. कसोल (Kasol)
[caption id="" align="alignnone" width="1600"]
कसोल[/caption]
हिमाचल का कसोल युवाओं और बैकपैकर्स की पसंदीदा जगह है। पार्वती वैली के किनारे बसा यह छोटा-सा गांव अपनी शांत वादियों, कैफे कल्चर और ट्रेकिंग रूट्स के लिए मशहूर है। यहां खीरगंगा, तोश, मलाणा और मणिकरण साहिब जैसे खूबसूरत स्थल एक्सप्लोर कर सकते हैं।
5. मनाली (Manali)
[caption id="" align="alignnone" width="3492"]
मनाली[/caption]
दिसंबर में अगर आप बर्फबारी और हनीमून वाइब्स महसूस करना चाहते हैं, तो मनाली से बेहतर जगह नहीं। यहां की सोलंग वैली, हडिम्बा मंदिर, वशिष्ठ कुंड, नेहरू कुंड और अर्जुन गुफा आपको मंत्रमुग्ध कर देंगे। बर्फ में स्कीइंग और पैराग्लाइडिंग का रोमांच जरूर ट्राय करें।
6. जयपुर (Jaipur)
[caption id="" align="alignnone" width="1043"]
जयपुर[/caption]
राजस्थान की राजधानी जयपुर सर्दियों में घूमने के लिए एकदम सही जगह है। यहां के आमेर किला, हवा महल, सिटी पैलेस और जंतर मंतर आपको राजसी इतिहास की झलक देंगे। जयपुर की गलियों में घूमते हुए राजस्थानी खाने और शॉपिंग का मजा लेना न भूलें।
ये भी पढ़ें : Bigg Boss 19: फैंस के फेवरेट प्रणित मोरे की धमाकेदार वापसी! क्या अब घर में पलटेगा खेल?
7. औली (Auli)
[caption id="" align="alignnone" width="1600"]
औली[/caption]
उत्तराखंड का औली सर्दियों में किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता। यहां स्कीइंग, चेयरलिफ्ट राइड्स और नंदा देवी पर्वत के नजारे ट्रैवलर्स को दीवाना बना देते हैं। अगर आप बर्फीली जगह पसंद करते हैं, तो दिसंबर में औली जरूर जाएं।
ये भी पढ़ें : Aaj ka Rashifal: धनु के अटके काम होंगे पूरे, मकर के काम की होगी तारीफ, कुंभ-मीन दैनिक राशिफल
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें