/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Top-Water-Geyeser-for-Winter.webp)
Top Water Geyeser for Winter
Top Water Geyeser for Winter: सर्दियों में गर्म पानी से नहाना न केवल शरीर के लिए बल्कि स्वास्थ के लिए भी जरुरी है. गर्म पानी से नहाने से दर्द वाली मांसपेशियों को भी आराम मिलता है.
सर्दियों में एक अच्छा गीजर सबसे ज्यादा जरुरी होता है. बाथरूम हो या किचन, आपको कपड़े धोने और खाना पकाने सहित रोजाना जिंदगी के कामों के लिए गर्म पानी की लगातार जरुरत होती है.
क्योंकि गैस स्टोव पर पानी गर्म करना महंगा और असुरक्षित हो सकता है. इसका समाधान एक अच्छा गीजर हो सकता है. आज हम आपको कुछ टॉप कंपनी के गीजर बताएंगे जो आपके लिए इन सर्दियों में फिट रहेंगे.
हैवेल्स इंस्टानियो प्राइम
भारत में उपलब्ध हैवेल्स का यह गीजर 3 से 4 सदस्यों वाले परिवार के लिए बढ़िया है. इसमें रंग बदलने वाली एलईडी लाइट्स हैं, जो पानी के टेम्प्रेचर के मुताबिक नीले से एम्बर में बदलती है.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Winter-Best-Gyeser-1.webp)
यह गीजर रस्ट प्रूफ, अल्ट्रा-थिक कोल्ड रोल्ड स्टील प्लेट से बना है, जिससे इसकी उम्र अधिक होती है. हैवी-ड्यूटी हीटिंग एलेमेंट्स तेज हीटिंग को पक्का करता है, जिससे यह लंबी बिल्डिंग और प्रेशर पंप उपयोग के लिए बढ़िया है. साथ ही बिजली भी बचाता है.
वी-गार्ड डिविनो डीजी गीजर
वी-गार्ड डिविनो डीजी सर्दियों के लिए एक शानदार आप्शन है, खासकर उनके लिए जो बड़ी क्षमता और टिकाऊ वॉटर हीटर चाहते हैं. यह एनर्जी एफिशिएंसी गीजर मोटे सीएफसी-मुक्त पीयूएफ इन्सुलेशन के साथ आता है, जो गर्मी को लंबे समय तक बरकरार रखता है.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Winter-Best-Gyeser-2.webp)
इसकी मल्टी-लेयर्ड सिक्यूरिटी रस्ट प्रूफ और स्केलिंग से बचाती है. 2kW निकल हीटिंग एलिमेंट के साथ, यह कठिन परिस्थितियों में भी शानदार परफॉरमेंस देता है. टिकाऊ और प्रभावी, यह गीजर लंबे समय तक उपयोग के लिए अच्छा है.
क्रॉम्पटन एमिका प्रो 15 लीटर गीजर
क्रॉम्पटन अपने टिकाऊ और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले गीजर के लिए फेमस है. क्रॉम्पटन एमिका प्रो गीजर मॉडर्न घरों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह एक भरोसेमंद गीजर है.
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Winter-Best-Gyeser-3.webp)
5 स्टार की रेटिंग केसथाप्को इसमें एनर्जी एफिशिएंसी और रस्ट प्रूफ प्लास्टिक बॉडी दी जा रही है. इसकी गाइडलाइन कोटिंग स्केलिंग रोककर गीजर की लाइफ को बढ़ाती है. इसमें आपको 2000W का शक्तिशाली हीटिंग और हार्ड वॉटर के लिए सही है.
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Winter-Best-Gyeser-4.webp)
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Winter-Best-Gyeser-5.webp)
चैनल से जुड़ें