Advertisment

सर्दियों में गीजर खरीदने का है प्लान: तो घर लाएं ये टॉप ब्रांड गीजर, ठंड से बचाने के साथ-साथ बिजली की भी होगी बचत

Top Geysers Winter Best Picks by Leading Companies सर्दियों में गर्म पानी से नहाना न केवल शरीर के लिए बल्कि स्वास्थ के लिए भी जरुरी है. गर्म पानी से नहाने से दर्द वाली मांसपेशियों को भी आराम मिलता है.

author-image
Manya Jain
सर्दियों में गीजर खरीदने का है प्लान: तो घर लाएं ये टॉप ब्रांड गीजर, ठंड से बचाने के साथ-साथ बिजली की भी होगी बचत

Top Water Geyeser for Winter

Top Water Geyeser for Winter: सर्दियों में गर्म पानी से नहाना न केवल शरीर के लिए बल्कि स्वास्थ के लिए भी जरुरी है. गर्म पानी से नहाने से दर्द वाली मांसपेशियों को भी आराम मिलता है.

Advertisment

सर्दियों में एक अच्छा गीजर सबसे ज्यादा जरुरी होता है. बाथरूम हो या किचन, आपको कपड़े धोने और खाना पकाने सहित रोजाना जिंदगी के कामों के लिए गर्म पानी की लगातार जरुरत होती है.

क्योंकि गैस स्टोव पर पानी गर्म करना महंगा और असुरक्षित हो सकता है. इसका समाधान एक अच्छा गीजर हो सकता है. आज हम आपको कुछ टॉप कंपनी के गीजर बताएंगे जो आपके लिए इन सर्दियों में फिट रहेंगे.

हैवेल्स इंस्टानियो प्राइम

भारत में उपलब्ध हैवेल्स का यह गीजर 3 से 4 सदस्यों वाले परिवार के लिए बढ़िया है. इसमें रंग बदलने वाली एलईडी लाइट्स हैं, जो पानी के टेम्प्रेचर के मुताबिक नीले से एम्बर में बदलती है.

Advertisment

publive-image

यह गीजर रस्ट प्रूफ, अल्ट्रा-थिक कोल्ड रोल्ड स्टील प्लेट से बना है, जिससे इसकी उम्र अधिक होती है. हैवी-ड्यूटी हीटिंग एलेमेंट्स तेज हीटिंग को पक्का करता है, जिससे यह लंबी बिल्डिंग और प्रेशर पंप उपयोग के लिए बढ़िया है. साथ ही बिजली भी बचाता है.

वी-गार्ड डिविनो डीजी गीजर 

वी-गार्ड डिविनो डीजी सर्दियों के लिए एक शानदार आप्शन है, खासकर उनके लिए जो बड़ी क्षमता और टिकाऊ वॉटर हीटर चाहते हैं. यह एनर्जी एफिशिएंसी गीजर मोटे सीएफसी-मुक्त पीयूएफ इन्सुलेशन के साथ आता है, जो गर्मी को लंबे समय तक बरकरार रखता है.

publive-image

इसकी मल्टी-लेयर्ड सिक्यूरिटी रस्ट प्रूफ और स्केलिंग से बचाती है. 2kW निकल हीटिंग एलिमेंट के साथ, यह कठिन परिस्थितियों में भी शानदार परफॉरमेंस देता है. टिकाऊ और प्रभावी, यह गीजर लंबे समय तक उपयोग के लिए अच्छा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें: सिंघाड़ा: सर्दियों में मिलने वाला यह फल डायबिटीज के मरीजों के लिए है वरदान, शुगर लेवल रहता है कंट्रोल, जानें इसके फायदे

क्रॉम्पटन एमिका प्रो 15 लीटर गीजर 

क्रॉम्पटन अपने टिकाऊ और लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले गीजर के लिए फेमस है. क्रॉम्पटन एमिका प्रो गीजर मॉडर्न घरों के लिए डिज़ाइन किया गया है. यह एक भरोसेमंद गीजर है.

publive-image

5 स्टार की रेटिंग केसथाप्को इसमें एनर्जी एफिशिएंसी और रस्ट प्रूफ प्लास्टिक बॉडी दी जा रही है. इसकी गाइडलाइन कोटिंग स्केलिंग रोककर गीजर की लाइफ को बढ़ाती है. इसमें आपको 2000W का शक्तिशाली हीटिंग  और हार्ड वॉटर के लिए सही है.

Advertisment

एओ स्मिथ 15 लीटर गीजर

अपने पुराने गीजर को बदलकर AO Smith के इस स्टाइलिश गीजर में इन्वेस्ट करना अच्छा रहेगा. इसके स्मूथ और कॉम्पैक्ट डिज़ाइन इसे शानदार बनाता है. यह 5-स्टार BEE रेटिंग के साथ एनर्जी और सेफ्टी के लिए थर्मल कट-ऑफ देता है.

publive-image

ब्रांड इनर टैंक पर 5 साल, हीटिंग एलिमेंट पर 2 साल, और प्रोडक्शन पर 2 साल की वारंटी देता है. 8 बार तक दवाब सहने वाला यह मॉडल ऊँची बिल्डिंग और बड़े घरों के लिए बढ़िया है.

बजाज न्यू शक्ति नियो 15L गीजर 

आप सर्दियों के लिए बजाज न्यू शक्ति नियो 15L वर्टिकल वॉटर हीटर को खरीद सकते हैं. इसकी मजबूत टाइटेनियम आर्मर और स्विरल फ्लो तकनीक तेज और नार्मल हीटिंग देती है.

publive-image

टिकाऊ ग्लास-लाइन टैंक को जंग से बचाता है, जबकि इसका सफ़ेद स्टाइलिश डिज़ाइन हर सजावट से मेल खाता है. दीवार पर लगाने योग्य ये गीजर फ्लोर स्पेस बचाता है. बजाज की 1 साल की वारंटी के साथ, यह आपके घर के लिए परफेक्ट और आरामदायक आप्शन है.

ये भी पढ़ें: घर बैठे ऑर्डर करें नया आधार कार्ड: जानें PVC कार्ड बनवाने का ऑनलाइन प्रोसेस, देनी होगी मात्र 50 रुपए फीस

Best Geyser Best water heater best geysers best water heaters
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें