Winter Fashion Trend: सर्दियों के सीजन ने जहां पर दस्तक दे दी है वहीं पर इस सीजन में शरीर को ठंड से बचाने के लिए पहनावे का पैटर्न बदल जाता है। अगर आप ऑफिस जाते है और फैशन के दीवाने है तो आपको गर्म कपड़ों को रखने की जरूरत हो जाती है। सर्दियों के सीजन में अगर आप कॉमन कपड़ों के साथ अपने वॉर्डरोब में इन खास चीजों को शामिल करते है तो आपका लुक तो बेहतरीन बनेगा ही वहीं पर आप ठंड से भी बचे रहेगें।
जानिए फैशन ट्रेंड्स में कौन सी चीजें करें शामिल
सर्दियों के सीजन में फैशन ट्रेंड्स के साथ अपने वॉर्डरोब में इन चीजों को आप शामिल कर सकते है जो इस प्रकार है-
1-हुडी बदलती है आपका लुक
सर्दियों के मौसम में आप अगर ठंड से बचने या फैशन को अपने हुए हुडी को शामिल करते है तो अच्छा होगा, इसके लिए आप ऑफिस से लेकर दोस्तों के बीच स्टाइलिश दिखाना चाहते है तो हैवी फर वाली हुडी का ऑप्शन चुन सकती है।
फुल हाई नेक और डेनिम की शॉर्ट जैकेट
सर्दियों के सीजन में आप अपने वॉर्डरोब में फुल हाईनेक वाली ड्रेस चुनती है तो आपके लिए कंफर्टेबल साबित होगी। इतना ही नहीं इन दिनों हल्की ठंड पड़ रही है तो आप कुछ फंकी स्टाइल वाली शॉर्ट जैकेट या डेनिम जैकेट का ऑप्शन चुन सकती है। हाईनेक के साथ डेनिम जैकेट पहनना शानदार लुक देता है।
वार्डरोब में श्रग रखना है जरूरी
हल्की ठंड पड़ने पर आप अपने वॉर्डरोब में सर्दी वाले श्रग का ऑप्शन चुन सकती है। इसके लिए आप अपने वॉर्डरोब में ब्लैक और ब्राउन जैसे डार्क कलर्स के श्रग शामिल करें। इसे आप आराम से किसी भी जींस टॉप या फिर कुर्ती के साथ स्टाइल कर सकते हैं।
लॉन्ग बूट देंगे स्टाइलिश लुक
सर्दियों के मौसम में पैर को ठंड से बचाने और स्टाइलिश लुक देने के लिए आप आउटफिट्स के साथ अपने फुटवियर में भी बदलाव कर सकती है। इसके लिए आप अपने शूज कलेक्शन में ब्राउन और ब्लैक कलर के लॉन्ग बूट को शामिल करें, आपके लिए बेहतर होगा।
ये भी पढ़ें
Handia Sun Temple: ये है रहस्यमयी सूर्यमंदिर, जहां स्नान करने मात्र से मिलती है कुष्ट रोग से मुक्ति
winter clothes, healthy food in winter, Winter Fashion trend, fashion trend, Women Fashion Trend, Women Fashion Trend, new fashion trend,