Advertisment

Cold Weather Update: कड़ाके की सर्दी की चपेट में थार मरूस्थल ! जानिए तापमान में कितनी हुई बढ़ोत्तरी

राजस्थान के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां बीती सोमवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।

author-image
Bansal News
Cold Weather Update: कड़ाके की सर्दी की चपेट में थार मरूस्थल ! जानिए तापमान में कितनी हुई बढ़ोत्तरी

जयपुर । Cold Weather Update राजस्थान के अधिकांश हिस्से कड़ाके की सर्दी की चपेट में हैं जहां बीती सोमवार रात फतेहपुर (सीकर) में न्यूनतम तापमान शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया।मौसम विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में हालांकि न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है।

Advertisment

जानें मौसम विभाग की अपडेट

राज्य में अगले सप्ताह बारिश होने की संभावना है।विभाग के अनुसार, बीते चौबीस घंटे में राज्य के शेखावाटी क्षेत्र को छोड़कर अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इस दौरान न्यूनतम तापमान फतेहपुर सीकर में शून्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, चुरू में शून्य से 2.7 डिग्री सेल्सियस नीचे, अलवर में शून्य से 0.5 डिग्री सेल्सियस नीचे, सीकर में 0.5 डिग्री, पिलानी में 1.2 डिग्री, भीलवाड़ा में 1.5 डिग्री, संगरिया हनुमानगढ़ में 1.6 डिग्री, गंगानगर में 2.8 डिग्री, बीकानेर 3.0 डिग्री और राजधानी जयपुर में 5.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।

19 जनवरी से पाला पड़ने की संभावना

मौसम विभाग के अनुसार, आगामी दिनों में दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में मौसम में बदलाव होने व न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना है। 19 जनवरी से शीतलहर व पाला से राहत मिलने की प्रबल संभावना है।पहला पश्चिमी विक्षोभ 19-20 जनवरी को प्रभावी होगा। इसके प्रभाव से बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग के जिलों में आसमान में बादल छाए रहने व 19 जनवरी को एक दो स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। वहीं दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 22 से 26 जनवरी के दौरान सक्रिय होने से राज्य में बारिश होने की संभावना है।

winter Cold Wave in North India North India cold wave cold wave hits north india cold wave makes north india shiver cold waves in north india cold wave grips north india cold wave north india north india cold north india freezes under cold wave north india in grip of cold wave a day in the life human death north india winter north india winter season the coldest city in the world the coldest place on earth what happens to human body after death
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें