Advertisment

सर्दियों में ट्राई करें गरमा गरम बादाम का हलवा: सेहत के लिए है काफी फायदेमंद, जानें क्या है बनाने रेसिपी

Winter Special Badam (Almond) Halwa Recipe In Hindi; सर्दियों के दिनों में अक्सर गरमा गरम हलवा खाना हर कोई पसंद करता है। जब बात हो बादाम के हलवे की तो इस नाम से ही मुहं में पानी आ जाता है

author-image
Manya Jain
सर्दियों में ट्राई करें गरमा गरम बादाम का हलवा: सेहत के लिए है काफी फायदेमंद,  जानें क्या है बनाने रेसिपी

Winter Badam Halwa Recipe: सर्दियों के दिनों में अक्सर गरमा गरम हलवा खाना हर कोई पसंद करता है। जब बात हो बादाम के हलवे की तो इस नाम से ही मुहं में पानी आ जाता है।

Advertisment

बादाम का हलवा खाने में काफी स्वादिष्ट होता है। डिनर में जब मीठे का जिक्र होता है, तो हम हलवा का नाम जरूर लेते हैं। बादाम के हलवा को खाने के साथ, उसे बनाने में भी आसानी होती है।

बादाम का हलवा सर्दियों में सेहत के लिए भी बहुत अच्छा होता है. बादाम का हलवा खाने से आपकी इम्युनिटी भी मजबूत होती है.

चलिए जानते हैं क्या है बनाने की रेसिपी  

भीगे हुए बादाम- 1 कप, घी 4 बड़े स्पून लें, आधा किलों दूध लें, चीनी – स्वादानुसार, केसर 10 से 12 धागे गर्म दूध में भीगोए, एक छोटा चम्मच इलाइची पाउडर ½ लें, बारीक कटा हुआ ड्राई फ्रूट्स लें

Advertisment

बनाने की रेसिपी

बादाम का हलवा बनाने के लिए आप सबसे पहले भीगे हुए बादाम को छिलकर अलग कर लें। छिले हुए बादाम को दूध में मिलाकर मिक्सी में बारीक महीन पीस लें। उसमें थोड़ा पानी डालकर पेस्ट को पतला कर लें।

अब एक पेन कढ़ाई लें उसमें घी डालकर गर्म कर लें। फिर उसमें पिसे हुए बादाम के पेस्ट को डालकर फ्लेम को धीमा कर दें। उसमें बचा हुआ दूध को डालकर लागातार चलाते रहें।

कुछ देर पकाने के बाद उसमें केसर का दूध और इलाइची पाउडर डालकर अच्छी तरह से मिला दें। जब तक हलवा में घी ना छोड़ने लगे तब तक पकाएं। थोड़ा देर पकने के बाद गैस को बंद कर दें।

Advertisment

अब बादाम का हलवा बनकर तैयार हो गया है। अब आप हलवा इसमें ड्राई फ्रूट डालकर सर्व कर सकती हैं।

सुबह के नाश्ते में बनाएं क्रंची और स्वादिष्ट कॉर्न कटलेट: बच्चों को आएगा काफी पसंद, जाने बनाने की रेसिपी

सुबह के ब्रेकफास्ट में हम अक्सर क्रंची और चटपटा डिश को खाना पसंद करते हैं। साथ ही हम ये भी चाहते हैं कि उसे खाने के साथ बनाना भी आसान हो। यहां हम आपको ऐसे ही कॉर्न कटलेट डिश के बारे में जानकारी देने वाले हैं।

Advertisment

publive-image

जिसे आप घर पर मात्र 15 मिनट में बना सकते हैं। जिसे बच्चे भी चाव से खाएगें। आज हम आपको कॉर्न कटलेट बनाने की रेसिपी के बारे में बताएंगे। पढ़ें पूरी खबर...

Badam Ka Halwa Almond Halwa Recipe Winter Dessert Recipe
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें