Advertisment

Wine Shop Closed in CG: सरगुजा में आज से शराब दुकानें बंद, 3 दिनों तक नहीं बिकेगी शराब.. जानें कलेक्टर ने ऐसा क्यों किया

Wine Shop Closed in CG Sarguja: मैनपाट में 7 से 9 जुलाई तक भाजपा के प्रशिक्षण शिविर के चलते शराब दुकानों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है।

author-image
Shashank Kumar
Wine Shop Closed Today in CG

Wine Shop Closed Today in CG

Wine Shop Closed Today in CG: छत्तीसगढ़ के पर्यटन स्थल मैनपाट (Mainpat) में आज से मदिरा प्रेमियों को शराब नहीं मिलेगी। जिला कलेक्टर सरगुजा ने 7 जुलाई से 9 जुलाई की दोपहर 2 बजे तक सभी शराब की दुकानें बंद (Wine Shop Closed) करने का आदेश जारी किया है। आदेश में साफ कहा गया है कि BJP के प्रशिक्षण शिविर के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और जनहित में यह निर्णय लिया गया है।

Advertisment

बीजेपी सांसदों और विधायकों का प्रशिक्षण शिविर मैनपाट में शुरू

[caption id="attachment_853602" align="alignnone" width="1090"]Wine Shop Closed Today in CG Wine Shop Closed Today in CG[/caption]

इस निर्णय की मुख्य वजह भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा मैनपाट में आयोजित किया गया तीन दिवसीय सांसद-विधायक प्रशिक्षण शिविर है, जिसका शुभारंभ आज से हो गया है। शिविर का उद्घाटन BJP राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) द्वारा किया गया, जबकि समापन 9 जुलाई को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) करेंगे। इन दिनों तक मैनपाट में शराब की दूकानें बंद (Liquor Shops Ban in Mainpat) का आदेश जारी रहेगा।

12 सत्रों में सरकार की योजनाएं और जनप्रतिनिधियों की भूमिका पर होगा फोकस

Advertisment

bjp training camp amit shah and jp nadda

शिविर में कुल 12 सेशन होंगे, जिनमें प्रदेश सरकार की योजनाएं, जनप्रतिनिधियों की ज़िम्मेदारियाँ, डबल इंजन सरकार (Double Engine Government) की उपलब्धियां और आम जनता में पार्टी की छवि जैसे मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रशिक्षण शिविर (Chhattisgarh BJP Training Camp) में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan), धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan), और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी.एल संतोष (B. L. Santosh) भी संबोधित करेंगे।

विपक्ष ने शिविर को बताया राजनीतिक नौटंकी

जहां एक ओर भाजपा इस आयोजन को संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा कदम बता रही है, वहीं कांग्रेस का रिएक्शन (Congress Reaction) कुछ और ही है। कांग्रेस ने इस शिविर को “राजनीतिक नौटंकी” करार दिया है और कहा है कि प्रदेश की जनता असल मुद्दों से भटकाने की यह कोशिश है।

ये भी पढ़ें:  Raipur Police Transfer: रायपुर पुलिस विभाग में फेरबदल, 8 ASI समेत 10 अफसरों का ट्रांसफर, SSP ने जारी किया आदेश

Advertisment

स्थानीय व्यापारियों और पर्यटकों को हो सकती है परेशानी

मैनपाट में शराब बंद (Wine Shop Closed) के इस निर्णय से पर्यटन सीजन में आए सैलानियों और स्थानीय कारोबारियों को थोड़ी परेशानी हो सकती है। लेकिन प्रशासन ने साफ किया है कि शांति और अनुशासन बनाए रखने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है।

मैनपाट में चल रहे भाजपा के प्रशिक्षण शिविर (BJP Training Program in Mainpat) के कारण 3 दिनों तक शराब की दुकानें (Liquor Shops Closed in Sarguja) बंद रहेंगी। जिला प्रशासन ने आदेश जारी कर शराब बिक्री को प्रतिबंधित किया है। शिविर में शीर्ष नेतृत्व की मौजूदगी और राजनीतिक रणनीति की चर्चा होगी, वहीं विपक्ष ने इसे एक दिखावा बताया है।

ये भी पढ़ें:  CG Mitanin Salary Hike Protest: मितानिनों का काम बंद आंदोलन शुरू, ठप होने की कगार पर प्रदेश की ग्रामीण स्वास्थ्य सेवाएं

Advertisment

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करे। 

Chhattisgarh political news chhattisgarh liquor ban Mainpat BJP Training Camp Chhattisgarh Wine Shop Close Today BJP Amit Shah JP Nadda Program Wine Shop Close Today Mainpat BJP Camp Wine Shop Order by Collector BJP Training Camp Chhattisgarh Amit Shah Mainpat JP Nadda Program Mainpat
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें