Advertisment

Windows 12 Coming Soon: विंडोज 11 की सफलता के बाद अब विंडोज 12 पर काम जारी, जल्द हो सकता है लांच

New Delhi- दुनिया की सबसे बडी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अक्टूबर में विंडोज 11 पेश करके दुनियां को चौंका दिया था क्योंकि

author-image
Bansal news
Windows 12 Coming Soon: विंडोज 11 की सफलता के बाद अब विंडोज 12 पर काम जारी, जल्द हो सकता है लांच

New Delhi- दुनियां की सबसे बडी सॉफ्टवेयर कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने पिछले साल अक्टूबर में विंडोज 11 पेश करके दुनियां को चौंका दिया था क्योंकि विंडोज 11 के लांच होने से कुछ दिन पहले ही माइक्रोसॉफ्ट द्वारा यह कहा गया था कि विंडोज 10 ही लास्ट विंडोज वर्जन है और अब कोई भी नया विंडोज नहीं आएगा जो भी नए बदलाव और सुधार किये जाएंगे वह विंडोज 10 में ही किये जाएंगे परन्तु माइक्रोसॉफ्ट ने कुछ दिनों बाद जब विंडोज 11 पेश करने की घोषणा की तब सभी विंडोज़ यूजर की ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा।

Advertisment

कब हो रहा है विंडोज 12 लांच?

publive-image

माइक्रोसॉफ्ट जल्द ही अब अपने नए विंडोज वर्जन विंडोज 12 को लांच करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल माइक्रोसॉफ्ट अब हर तीन साल में विंडोज के प्रमुख एडिशन को जारी करने की योजना पर काम कर रहा है। विंडोज का अगला मेन एडिशन विंडोज-12 को 2024 में जारी किया जा सकता है।

विंडोज 12 में क्या ख़ास देखने को मिल सकता है?

माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के बाद विंडोज 11 को काफी ज्यादा कस्टमाइज किया है। अगर बात करें नए फीचर की तो विंडोज 11 कई सारे नए फीचर के साथ आता है जैसे सेंट्रल वॉयस टाइपिंग फीचर, एक्सेसिबिलिटी इंप्रूवमेंट्स आदि अब माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 पर काम कर रहा है अनुमान यह लगाया जा रहा है कि विंडोज 12, विंडोज 11 के मुकाबले बहुत ज्यादा अडवांस्ड होने वाला है और इसमें मशीन लर्निंग और आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस का भरपूण इस्तेमाल किया जाएगा।

विंडोज vs मैक

विंडोज भले ही कम्प्यूटर के क्षेत्र में दुनियां में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम हैं परन्तु अगर बात करें मैक ऑपरेटिंग सिस्टम की तो आज भी मैक OS ग्राफिक्स, आर्टिफीसियल इंटेलिजेंसी, यूजर इंटरफ़ेस और सिक्युरिटी के मामले में कहीं बेहतर है और विंडोज 12 अब इन्हीं खासियत को ध्यान में रख कर कार्य कर रहा है। अगर बात करें विंडोज 11 की तो विंडोज 11 में भी कम्पनी ने कस्टमइज़ेशन, यूजर इंटरफ़ेस और सिक्युरिटी में काफी काम किया है परन्तु यह अनुमान लगाया जा रहा है की विंडोज 12 में एडवांस्ड लेवल की कस्टमइज़ेशन और यूजर इंटरफ़ेस देखने को मिलने वाला है।

Advertisment
माइक्रोसॉफ्ट windows windows 11 windows 12 windows 12 release date in hindi कब हो रहा है विंडोज 12 लांच? विंडोज 10 विंडोज 12
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें