Advertisment

IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो

author-image
Bansal news
IND vs WI: विराट कोहली से मिलकर रो पड़ी विंडीज खिलाड़ी की मां, देखिए वीडियो

स्पेन।  भारतीय टीम क्वींस पार्क ओवल में चल रहे दूसरे और अंतिम टेस्ट में वेस्टइंडीज पर दबदबा बनाये है जिसमें विराट कोहली की 121 रन की पारी की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है। मैदान के अलावा क्रीज के बाहर भी इस 34 साल

Advertisment

के भारतीय क्रिकेटर ने प्रभावित किया, जब वह कैरेबियाई विकेटकीपर जोशुआ डा सिल्वा की मां से मिले।

त्रिनिदाद के इस खिलाड़ी ने इस मुलाकात का जिक्र किया जिसमें उनकी मां कोहली से गले मिली। जोशुआ ने खुलासा किया कि इस मुलाकात से उनकी मां का दिन तो बना ही, पर साथ ही पूरे साल में उनके लिए इस मुलाकात से बेहतर

चीज कुछ नहीं होगी। भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गयी एक वीडियो में जोशुआ ने कहा कि उनकी मां अपने बेटे के बजाय इस भारतीय करिश्माई खिलाड़ी से मिलने के लिए स्टेडियम पहुंची थी।

Advertisment

जोशुआ ने कहा, ‘‘मेरी मां ने टेस्ट मैच से दो दिन पहले मुझसे कहा कि वह मैदान में मुझे देखने नहीं बल्कि विराट कोहली को देखने आयेंगी। यह थोड़ा मजाकिया सा था। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘और कुछ ऐसा हुआ कि वह (विराट) भी बस में था। ’’

https://twitter.com/Himansh83559135/status/1682702660556685312?s=20

उन्होंने वीडियो में कहा, ‘‘इसलिये मैं गया और खिड़की पर खटखटाया। वह (विराट) बाहर आये और मेरी मां से मिले, जिससे मेरी मां का दिन बन गया और शायद पूरा साल बन गया। ’’ कोहली के जोशुआ की मां से मिलने के वीडियो में

दिखा कि यह भारतीय बल्लेबाज मुस्कुराते हुए उनकी मां से गले मिल रहा था। जोशुआ की मां भी उनसे मिलकर काफी उत्साहित दिख रही थीं।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Amarnath Yatra: अमरनाथ यात्रा ने पकड़ी रफ्तार, अमरनाथ यात्रा के लिए 3,000 से अधिक श्रद्धालुओं का नया जत्था रवाना

Rajasthan News: राजस्थान के इस जिले में पिछले पोर्नोग्राफी के सबसे ज्यादा मामले दर्ज, पढ़ें विस्तार से पूरा खबर

National Broadcasting Day: दूरसंचार ही भारत में एक बड़ी क्रांति लाया है, जानिए राष्ट्रीय दूरसंचार दिवस का इतिहास

Advertisment

Jyotiraditya Scindia: गद्दार कहने पर कांग्रेस पर भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया, कांग्रेस को दिया करारा जवाब 

MP News: कूनो नेशनल पार्क के छह चीतों को बाड़े में लाया गया, कॉलर आईडी भी हटाई

india vs west indies wi vs ind king kohli
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें