Advertisment

Windfall Tax On Diesel : एक रुपये रुपये प्रति लीटर हुआ डीजल पर लगने वाला अप्रत्याशित लाभ कर ! जानिए आदेश की बात

सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ कर में बढ़ोतरी करते हुए इसे एक रुपये रुपये प्रति लीटर कर दिया।

author-image
Bansal News
Windfall Tax On Diesel : एक रुपये रुपये प्रति लीटर हुआ डीजल पर लगने वाला अप्रत्याशित लाभ कर ! जानिए आदेश की बात

नई दिल्ली।  Windfall Tax On Diesel सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ कर में बढ़ोतरी करते हुए इसे एक रुपये रुपये प्रति लीटर कर दिया जबकि घरेलू स्तर पर उत्पादन किए जाने वाले कच्चे तेल पर कर में कटौती की गई है। सरकार की तरफ से 20 मार्च को जारी एक आदेश में यह जानकारी दी गई।

Advertisment

जानिए कितनी हुई कटौती

इसमे बताया गया कि ओएनजीसी जैसी तेल उत्पादक कंपनियों के कच्चे तेल उत्पादन पर लगने वाले शुल्क को 4,400 रुपये प्रति टन से घटाकर 3,500 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। डीजल निर्यात पर कर 0.50 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर एक रुपये प्रति लीटर किया गया है। विमान ईंधन एटीएफ पर लगने वाले कर में कोई बदलाव नहीं है और यह शून्य बना हुआ है। आदेश में कहा गया कि नई कर दरें 21 मार्च से प्रभाव में आएंगी।

Image

अलग-अलग ईधनों में किया परिवर्तित

जमीन एवं समुद्र के भीतर से उत्खनित कच्चे तेल का शोधन कर उसे पेट्रोल, डीजल एवं विमान ईंधन जैसे अलग-अलग ईंधनों में परिवर्तित किया जाता है। बीते चार मार्च को सरकार ने डीजल के निर्यात पर लगने वाले अप्रत्याशित लाभ कर में कटौती करते हुए 0.50 रुपये प्रति लीटर करने के साथ ही विमान ईंधन एटीएफ पर लगने वाले कर को शून्य कर दिया था। सरकार ने गत वर्ष जुलाई में पहली बार तेल उत्पादक कंपनियों पर अप्रत्याशित लाभ कर लगाया था।

Windfall Tax Windfall Tax On Crude Windfall profit tax sunak windfall tax what is windfall tax windfall windfall profits tax windfall tax cut windfall tax in hindi windfall tax in india windfall tax latest windfall tax latest news windfall tax news windfall tax on gas windfall tax on oil windfall tax reduced windfall tax upsc windfall taxes uk levy windfall tax windall tax windfall tax bp windfall tax india windfall tax oil windfall tax ongc
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें