Advertisment

Windfall Tax On Crude: क्या पेट्रोल-डीजल के रेट होगे कम ! 300 रुपये प्रत‍ि टन का बड़ा इजाफा, 1 सितंबर से लागू नई कीमत

कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी होने पर जहां भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में असर पड़ रहा है वहीं पर हाल ही में सरकार ने कच्‍चे तेल पर विंडफॉल टैक्‍स (Windfall Tax) में 300 रुपये प्रत‍ि टन की बढ़ोतरी की है।

author-image
Bansal News
Windfall Tax On Crude: क्या पेट्रोल-डीजल के रेट होगे कम ! 300 रुपये प्रत‍ि टन का बड़ा इजाफा, 1 सितंबर से लागू नई कीमत

Windfall Tax On Crude: कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोत्तरी होने पर जहां भारत में पेट्रोल-डीजल के दामों में असर पड़ रहा है वहीं पर हाल ही में सरकार ने कच्‍चे तेल पर विंडफॉल टैक्‍स (Windfall Tax) में 300 रुपये प्रत‍ि टन की बढ़ोतरी की है. इसे 13,000 रुपये प्रति टन से बढ़ाकर 13,300 रुपये प्रति टन कर दिया गया है। वहीं पर डीजल पर एक्सपोर्ट ड्यूटी 7 रुपये से बढ़ाकर 13.50 रुपये प्रति लीटर की हो गई है।

Advertisment

ATF एक्सपोर्ट पर हुआ बड़ा इजाफा

आपको बताते चलें कि, इस महीने के लिए सरकार ने बड़ा बदलाव किया है, जिसमें 1 सितंबर से एविएशन टरबाइन फ्यूल (ATF) एक्‍सपोर्ट पर भी एक्‍साइज ड्यूटी 2 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 9 रुपये कर दी गई है। बताया जा रहा है कि, इसे लेकर एक पखवाड़े में समीक्षा की गई थी जिसके बाद डीजल (Diesel export) के निर्यात पर कर 5 रुपये प्रति लीटर से बढ़ाकर 7 रुपये प्रति लीटर कर दिया था. विमान ईंधन (ATF) के निर्यात पर 2 रुपये प्रति लीटर की ड्यूटी लगाई गई थी।

1 जुलाई को हुआ था ये बदलाव

आपको बताते चलें कि, सरकार ने 1 जुलाई को पेट्रोल और एटीएफ पर 6 रुपये प्रति लीटर और डीजल पर 13 रुपये प्रति लीटर की एक्‍सपोर्ट ड्यूटी लगाई थी. इसके अलावा, क्रूड ऑयल के घरेलू उत्पादन पर 23,250 रुपये प्रति टन का विंडफॉल टैक्स लगाया था जिसके बाद अब बढ़ोत्तरी की है। आपको बताते चलें कि, क्रूड में ग‍िरावट के बाद पेट्रोल और एलपीजी पर तेल कंपन‍ियों पर असर नहीं कम हो रहा है लेकिन अनुमान है कि, आने वाले समय में पेट्रोल-डीजल के दाम कम हो जाएगे।

crude oil Modi Govt atf domestic crude cess Windfall Tax Windfall Tax On Crude
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें