Advertisment

Chhattisgarh Weather Update:पश्चिमी विक्षोम से बदला हवा का रुख, दीपावली बाद बढ़ेगी ठंड

वहीं मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा जिला कोरिया रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

author-image
Agnesh Parashar
Chhattisgarh Weather Update:पश्चिमी विक्षोम से बदला हवा का रुख, दीपावली बाद बढ़ेगी ठंड

रायपुर। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोम के एक्टिव होने से हवा का रुख बदल गया है। जिससे कई जिलों ठंड का असर देखा जा रहा है। वहीं मंगलवार को प्रदेश में सबसे ठंडा जिला कोरिया रहा जहां पर न्यूनतम तापमान 12.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

Advertisment

वहीं मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले 5 दिनों तक प्रदेश के मौसमी हाल में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।

दीपावली के बाद से ठंड बढ़ेगी

मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि दीपावली के बाद से ठंड में बढ़ोतरी हो सकती है। बताया जा रहा है कि फिलहाल पश्चिमी विक्षोभ पाकिस्तान के ऊपरी हिस्से में स्थित है। इस विक्षोभ की पूर्व की ओर बढ़ने की संभावना है।

रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री

बात करें राजधानी के ताममान की तो मंगलवार को रायपुर का अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री और न्यूनतम तापमान 19.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। यहां पर तापमान सामान्य से 3 तीन डिग्री अधिक रहा वहीं न्यूयतम तापमान भी एख डिग्री अधिक रहा है।

Advertisment

रात में बढ़ने लगी ठंड

ठंडी हवाओं के आने के कारण देर रात ठंड बढ़ने लगी है। विशेषकर ग्रामीण व आउटर क्षेत्रों में ठंड का प्रभाव ज्यादा है। सुबह ठंडी हवा चलने लगी है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष ज्यादा ठंड पड़ने की उम्मीद है।

जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री पहुंचा

मंगलवार को जगदलपुर में न्यूनतम तापमान 21.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से पांच डिग्री ज्यादा रहा। दुर्ग व राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम रहा। अंबिकापुर में न्यूनतम तापमान सामान्य से ज्यादा रहा।

गर्म कपड़ों के स्टाल शुरू

मोतीबाग, टिकरापारा, संतोषीनगर, आमापारा सहित शहर के विभिन्न क्षेत्रों में इन दिनों गर्म कपड़ों का स्टाल लगने लगे हैं। ग्राहकों को लुभाने के लिए 20 प्रतिशत छूट भी दी जा रही है। वहीं, कपड़ा संस्थानों में भी गर्म कप़ड़ों का स्टाक आना शुरू हो गया है। इस वर्ष कारोबारी सोच-समझकर स्टाक मंगा रहे हैं, क्योंकि पिछले वर्ष ठंड कम पड़ी थी और कारोबार में जबरदस्त गिरावट आई थी।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

Poco C65: पोको C65, 50 मेगापिक्सल कैमरा, 18W फास्ट चार्जिंग और 5,000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, कीमत बस इतनी

Indore Patna Train: बिहार और यूपी वालों के लिए खुशखबरी, महू और पटना के बीच चलेगी दीपावली स्पेशल ट्रेन

Beauty Tips: घर पर ही कर रहीं हैं अपना ब्राइडल मेकअप, तो ये टिप्स आएंगी काम

Advertisment

Dhanteras 2023 Jhadoo Vastu Tips: धनतेरस पर खरीदी नई झाड़ू का क्या करना चाहिए, क्या कहता है ज्योतिष

CG Election Phase 1 Update: पहले चरण की 10 सीटों पर मतदान खत्म, नक्सल प्रभावित इलाकों में दिखा मतदाताओं का जुनून

रायपुर न्यूज, मप्र न्यूज, पश्चिमी विक्षोम का असर, छत्तीसगढ़ ठंड का मौसम, छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट Raipur News, MP News, Effect of Western Cyclonic Storm, Chhattisgarh Cold Weather, Chhattisgarh Weather Update

रायपुर न्यूज़ chhattisgarh weather update MP news मप्र न्यूज Chhattisgarh Cold Weather Effect of Western Cyclonic Storm छत्तीसगढ़ ठंड का मौसम छत्तीसगढ़ वेदर अपडेट Raipur News पश्चिमी विक्षोम का असर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें