Advertisment

State Election 2024: क्या कांग्रेस में बरकरार रहेगा ये ट्रेंड? पिछले 40 सालों में प्रत्येक PCC चीफ बना सांसद

State Election 2024: क्या कांग्रेस में बरकरार रहेगा ये ट्रेंड? पिछले 40 सालों में प्रत्येक PCC चीफ बना सांसद, जीतू पटवारी जाएंगे संसद?

author-image
Preetam Manjhi
State Election 2024: क्या कांग्रेस में बरकरार रहेगा ये ट्रेंड? पिछले 40 सालों में प्रत्येक PCC चीफ बना सांसद

   हाइलाइट्स

  • क्या कांग्रेस में बरकरार रहेगा ये ट्रेंड?
  • जीतू पटवारी जाएंगे संसद?
  • पिछले 40 सालों में प्रत्येक PCC चीफ बना सांसद।
Advertisment

State Election 2024: मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के लिए अगले 3 महीने उनका भविष्य तय करने वाले हैं। कांग्रेस का MP में 40 साल का ट्रेंड देखें तो PCC चीफ का रास्ता दिल्ली या यूं कहें कि संसद से खुलता आया है। हालांकि जीतू पटवारी कभी सांसद नहीं रहे। चूंकि आगे राज्यसभा और उसके बाद लोकसभा चुनाव होने हैं। इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चा है, कि क्या जीतू पटवारी के लिए भी संसद का दरवाजा खुलेगा?

आपको बता दें, कि कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 1985 से अब तक जितने भी प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किए हैं, वे अपने राजनीतिक जीवन में सांसद जरूर बने हैं। अब देखने वाली बात ये रहेगी, कि इस ट्रेंड को बरकरार रखते हुए कांग्रेस जीतू पटवारी को सांसद बनाती है, या फिर टिकट देकर लोकसभा का चुनाव लड़वाती है। राज्यसभा के लिए कांग्रेस के पास सिर्फ 1 सीट है।

मध्यप्रदेश (MP News) में राज्यसभा की 5 सीटें, जो कि खाली हो रही है। इन सीटों पर 15 फरवरी से नामांकन होंगे और 20 फरवरी तक नाम वापसी रहेगी। इसके बाद ही 27 फरवरी को चुनाव के बाद रिजल्ट घोषित होंगे। इसको लेकर BJP और कांग्रेस पार्टी ने तैयारी शुरू कर दी है।

Advertisment

इन 5 सीटों में से 4 BJP और 1 सीट कांग्रेस के खाते में जा सकती है। कांग्रेस में इस 1 सीट को लेकर भारी खींचतान है। सूत्रों के मुताबिक इस 1 सीट के लिए PCC चीफ जीतू पटवारी और पूर्व CM कमलनाथ के साथ पूर्व PCC चीफ अरुण यादव भी दावेदारी कर रहे हैं।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें