Advertisment

Aaj Ka Mudda: दिग्गजों का दांव, जिताएगा चुनाव ? संगठन-मैनेजमेंट के माहिर चेहरे, कांग्रेस कस रही बीजेपी पर तंज

छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी ने दिग्गजों की फौज को मैदान में उतार दिया है। जिसमें संगठन से लेकर सांसद तक के नेता शामिल हैं।

author-image
Agnesh Parashar
Aaj Ka Mudda: दिग्गजों का दांव, जिताएगा चुनाव ? संगठन-मैनेजमेंट के माहिर चेहरे, कांग्रेस कस रही बीजेपी पर तंज

रायपुर। छत्तीसगढ़ चुनाव में बीजेपी ने दिग्गजों की फौज को मैदान में उतार दिया है। जिसमें संगठन से लेकर सांसद तक के नेता शामिल हैं।

Advertisment

लेकिन अब ये सवाल उठ रहा है। कि दिग्गज मैदान में उतर चुके हैं तो जिताएगा कौन ?

चुनावी मैदान में बड़े नेता

प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम रमन सिंह, बृजमोहन अग्रवाल, अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, अजय चंद्राकर, शिवरतन शर्मा, केदार कश्यप और ओपी चौधरी ये सभी नाम बीजेपी की दूसरी लिस्ट में शामिल है। जो बीजेपी ने सोमवार को जारी की।

मैनेजमेंट और संगठन को मजबूती देने में माहिर ये चेहरे, अब चुनावी मैदान में ताल ठोकने उतरेंगे।

Advertisment

जिसपर कांग्रेस ये कहते हुए तंज कस रही है। कि अब चुनाव जिताएगा कौन ?।

कांग्रेस ने बीजेपी पर कसा तंज

भारतीय जनता पार्टी को ये एहसास है कि उनके विधायकों की संख्य़ा दहाई के अंकों तक नहीं पहुंचेगी। इजज्त बचाने के लिए उन्होंने अपना सर्वश्य न्यौछावर कर दिया है।

यही कारण है कि संगठन के सारे प्रभारियों जिनको चुनाव लड़वाना है उनको चुनाव लड़वा ले तो मुझे लगता है जनता तो इनकी सूची को देखकर ही पूरी तरह से नकार देगी। -सुशील आनंद शुक्ला, संचार प्रमुख, कांग्रेस

चुनावी मैनेजमेंट कौन देखेगा

ये सवाल लाजिमी है कि संगठन के ये दिग्गज चेहरे अगर चुनावी मैदान में उतरेंगे। तो चुनावी मैनेजमेंट कौन देखेगा। क्योंकि नए चेहरों के साथ, खुद को भी जिताने की भी जिम्मेदारी इन्हीं के कंधों पर होगी।

Advertisment

वहीं कई दिग्गजों के सीट परिवर्तन के साथ, नाराज कार्यकर्ताओं और दावेदारों का बड़ा तबका भी एक चैलेंज होगा।

क्योंकि कई पुराने चेहरों को बीते चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि बीजेपी इसे कोई चैलेंज नहीं मानती। बीजेपी का मानना है कि सभी चेहरे मिलकर फिर छत्तीसगढ़ में परिवर्तन लाएंगे।

बीजेपी ने कही ये बात

जब संगठन के लोग जिन्होंने पूरी पार्टी को संगठित किया है और वह स्वंय मैदान में होंगे। तो निश्चित रुप से वह विजय श्री को बहुत आसानी से प्राप्त करेंगे। - बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री

Advertisment

बीजेपी के 85 उम्मीदवार मैदान में

बीजेपी अपने 85 उम्मीदवार मैदान में उतारकर आगे की रणनीति में जुट चुकी है। तो कांग्रेस में टिकट की स्थिति मंथन स्तर पर ही अटकी है। अब देखना होगा।

बीजेपी का एक कदम आगे चलना। और कांग्रेस का चुनाव के आस पास जारी करना। एक दूसरे के लिए कितनी चुनौती बन पाता है।

ये भी पढ़ें:

MP Election 2023: छतरपुर की इस सीट पर BJP प्रत्याशी का विरोध, टिकट बदलने की मांग पर अड़े कार्यकर्ता

Amba Mai Mandir Pachmarhi: मां दुर्गा के इस मंदिर में आज भी दर्शन करते आता है बाघ, क्या है मान्यता, जानें

CG News: विस्फोटक सामग्रियों से भरे दो ट्रकों को किया पुलिस ने जप्त, मध्यप्रदेश जा रहे थे आरोपी; 3 गिरफ्तार

Samsung Galaxy Tab A9 and Tab A9+: सैमसंग ने भारत में लॉन्च किए 2 सस्ते टैबलेट, जानिए क्या है कीमत

Ladli Behna Yojana: लाड़ली बहनों के लिए खुशखबरी, आचार संहिता में लाड़ली बहना सहित तमाम योजना नहीं होगी बंद

छत्तीसगढ़ न्यूज, रायपुर न्यूज, बीजेपी छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़ चुनाव 2023, पूर्व सीएम रमन सिंह, Chhattisgarh News, Raipur News, BJP Chhattisgarh, Aaj Ka Mudda  ,Chhattisgarh Election 2023, Former CM Raman Singh

raipur news chhattisgarh news छत्तीसगढ़ न्यूज bjp chhattisgarh रायपुर न्यूज़ Chhattisgarh Election 2023 AAJ KA MUDDA छत्तीसगढ़ चुनाव 2023 former cm raman singh बीजेपी छत्तीसगढ़ पूर्व सीएम रमन सिंह
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें