Advertisment

Hardik Pandya: क्या भारतीय टीम फिर हार्दिक पंड्या के बिना खेलेगी अपने अगले मैच, जानिए इस रिपोर्ट में

Hardik Pandya: पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए पंड्या के पैर में चोट लगी थी और वह...

author-image
Bansal News
Hardik Pandya: क्या भारतीय टीम फिर हार्दिक पंड्या के बिना खेलेगी अपने अगले मैच, जानिए इस रिपोर्ट में

Hardik Pandya: पुणे में 19 अक्टूबर को बांग्लादेश के खिलाफ अपनी ही गेंद पर फील्डिंग करते हुए पंड्या के पैर में चोट लगी थी और वह 22 अक्टूबर को धर्मशाला में न्यूजीलैंड के खिलाफ नहीं खेल पाए थे। बड़ौदा का यह खिलाड़ी चोट से उबरने के लिए राट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) चला गया था।

Advertisment

‘उरने का समय देना महत्वपूर्ण’

NCA के एक सूत्र ने बताया, “हार्दिक का उपचार चल रहा है। उसके बाएं पैर की सूजन काफी कम हुई है लेकिन वह सप्ताहांत ही गेंदबाजी की शुरुआत करेगा। इस समय उन्हें उभरने का समय देना महत्वपूर्ण है।”

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भारत के अगले दो वर्ल्ड कप मुकाबलों से भी बाहर रह सकते हैं क्योंकि वह पैर की चोट से उबर नहीं पाए हैं जिसके कारण पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे।

भारत अब तक अपने पांचों मैच जीतकर सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए काफी मजबूत स्थिति में है इसलिए पंड्या को अगले दो मैच के लिए आराम दिया जा सकता है जिससे उन्हें नॉकआउट से पहले पूरी तरह से सही होने का मौका मिलेगा।

Advertisment

‘पंड्या को आई गंभीर मोच’

BCCI के एक सूत्र ने कहा, “पंड्या को गंभीर मोच आई है लेकिन सौभाग्य से फ्रेक्चर नहीं हुआ है। BCCI की मेडिकल टीम अधिकतम एहतियात बरतना चाहती है। उनके अगले 2 से 3 मैच से बाहर रहने की संभावना है। टीम चाहती है कि वह नॉकआउट चरण के लिए पूरी तरह फिट हों।”

पंड्या का गुरुवार को फिटनेस परीक्षण हो सकता है और BCCI की मेडिकल टीम इसी के आधार पर उनकी वापसी की तारीख तय करेगी। इस दौरान उनकी गेंदबाजी पर विशेष ध्यान दिया जाएगा और देखा जाएगा कि पूरा जोर लगाकर गेंदबाजी करते हुए बाएं पैर के टखने को लेकर वह असहज तो नहीं हैं।

अश्विन खेल सकते हैं अगला मैच

भारत को अपना अगला मुकाबला डिफ़ेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड के खिलाफ 29 अक्टूबर को लखनऊ में और 2 नवंबर को मुंबई में श्रीलंका से खेलना है। पंड्या की अनुपस्थिति में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतिम 11 में सूर्यकुमार यादव और मोहम्मद शमी को जगह मिली थी।

Advertisment

शमी ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए 5 विकेट चटकाए थे लेकिन लखनऊ की पिच से धीमे गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है और ऐसे में इस मैच के लिए रविचंद्रन अश्विन को 11 में जगह मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो बल्लेबाजी भी मजबूत होगी क्योंकि अश्विन 8वें नंबर पर खेलेंगे।

ये भी पढ़ें: 

MP Weather Update: एमपी में बदलता मौसम, होने लगा सर्दी का अहसास, जल्द शुरू होगी कड़ाके की ठंड

Detox Drinks For Acidity: एसिडिटी की समस्‍या से ना हो परेशान, ये 3 ड्र‍िंक्‍स दिलाएंगे राहत

Advertisment

Foods For Dry Skin In Winter: सर्दियों की डाइट में शामिल करें ये 6 सुपरफूड, रूखी त्वचा से मिलेगा छुटकारा

Impact Of Climate Change: विज्ञान मंत्रालय का शोध, भारत के ये क्षेत्र आगामी वर्षों में होंगे भीषण लू की चपेट में, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

Air Travel Rules: एयरपोर्ट पर भूलकर भी न बोले ये शब्द, खानी पड़ सकती है जेल की हवा

world cup 2023, icc world cup 2023, hardik pandya, ind vs nz, ind vs eng, india vs new zealand, india vs england, mohammad shami, suryakumar yadav, ravichandran ashwin, indian cricket team, rohit sharma, virat kohli 

indian cricket team virat kohli Rohit Sharma India vs New Zealand IND vs NZ Ravichandran Ashwin Hardik Pandya IND vs ENG India vs England mohammad shami world cup 2023 Suryakumar Yadav icc world cup 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें