आज का मुद्दा: सिलेंडर बनाएगी सरकार ? रंजीत रंजन का बड़ा बयान

छत्तीसगढ़ की सियासत अब सिलेंडर पर गरमाने लगी है। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद ने जल्द 500 रुपये में गैस सिलेंडर की घोषणा की...

आज का मुद्दा: सिलेंडर बनाएगी सरकार ? रंजीत रंजन का बड़ा बयान

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ की सियासत अब सिलेंडर पर गरमाने लगी है। कांग्रेस की राज्यसभा सांसद ने जल्द 500 रुपये में गैस सिलेंडर की घोषणा की बात कही,  जिसके बाद बीजेपी ने पुराने वादों की पिटारे पर तंज कसा और कई सवाल भी दाग दिए।  क्या है ये पूरी सियासत। जानिए

यह भी पढ़ें... World’s Richest Businessman: मिलिए ऐसी शख्सियत से, जो थे दुनिया के सबसे अमीर भारतीय बिजनेसमैन 

छत्तीसगढ़ में चुनावी वादों पर अब सियासत छिड़ गई है। चुनावी साल में कांग्रेस जहां हिमाचल और कर्नाटक में चुनावी वादों के दम पर सत्ता में काबिज हुई तो अब कांग्रेस चछत्तीसगढ़ को लेकर भी वादों का पिटारा लेकर आई है। कांग्रेस ने आधी आबादी यानी महिलाओं को ध्यान में रखते हुए  500 रुपये में गैस सिलेंडर देने की बात कही तो राज्यसभा सांसद ने कहा कि राहुल या प्रियंका गांधी प्रदेश की जनता से वादा करने जल्द ही छत्तीसगढ़ आएंगे।

500 रुपए में गैस सिलेंडर देने का वादा कांग्रेस मध्यप्रदेश में भी कर चुकी है जो प्रदेश की आधी आबादी यानी महिलाओं को टारगेट करती है। इधर मामले पर बीजेपी का भी बयान सामने आया और बीजेपी ने कांग्रेस को वो पुराने वादे याद दिला दिए, जिसमें कांग्रेस ने ग्रामीण इलाकों में 4 सिलेंडर मुफ्त देने का वादा किया था।

सियासत यहां थमती नजर नही आ रही हैं। हिमाचल में ओल्ड पेंशन स्कीम का वादा अभी तक जमीन पर नहीं देखने मिला है तो कर्नाटक में कांग्रेस फ्री बिजली देने से पहले करीब 3 रुपए प्रति यूनिट बढ़ाने जा रही है। जाहिर है कि इन राज्यों समेत छत्तीसगढ़ कांग्रेस के पुराने वादों को लेकर भी बीजेपी कांग्रेस को घेरती नजर आएगी तो बड़ा सवाल ये है कि क्या चुनावी वादों को अमलीजामा पहनाना कांग्रेस के लिए तेड़ी खीर साबित होगी।

यह भी पढ़ें...  Delhi Mukherjee Nagar: मीटर में ब्लास्ट होने से भड़की थी आग, 15 बच्चों को आई चोट

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article