Advertisment

Asteroid News: क्या धरती हो जाएगी तबाह?, टकराने वाला है यह एस्टेरॉयड

Asteroid News: क्या धरती हो जाएगी तबाह?, टकराने वाला है यह एस्टेरॉयड Asteroid News: Will the earth be destroyed? This asteroid is about to collide

author-image
Bansal News
Asteroid News: क्या धरती हो जाएगी तबाह?, टकराने वाला है यह एस्टेरॉयड

Asteroid News: धरती के लिए काफी लंबे समय से एस्टेरॉयड को खतरा बताया जा रहा है। वैज्ञानिकों के अनुसार, अगर एस्टेरॉयड की टक्कर धरती से हो जाती है तो बड़ी तबाही मच सकती है। कहा जाता है कि धरती से एस्टेरॉयड के टकराने की वजह से ही पृथ्वी पर से डायनासोर खत्म हो गए थे। वहीं एक बार फिर वैज्ञानिकों द्वारा धरती से एस्टेरॉयड के टकराने की आशंका जताई गई है। कहा जा रहा है कि अगर ऐसा होता है तो यह धरती के लिए बेहद खतरनाक है।

Advertisment

publive-image

बता दें कि शोधकर्ताओं का एक ग्रुप 500 फीट ऊंचे एस्टेरॉयड के खतरे के बारे में जानने के लिए काम कर रहा है। इन प्रयोगों के परिणाम धरती को बड़े एस्टेरॉयड्स से बचाने में मदद करते हैं। इसके लिए शोधकर्ताओं ने एस्टेरॉयड की संरचना को जानने के लिए अंतरिक्ष में रेडियो सिग्नल भी भेजे हैं। शोधकर्ताओं ने इस चट्टान को सबसे खतरनाक एस्टेरॉयड माना है।

बता दें कि विश्लेषण में 2010 XC 15 से बड़े एस्टेरॉयड की जांच की गई। वैज्ञानिकों के अनुसार, इस एस्टेरॉयड एपोफिस को साल 2004 में खोजा गया था जो 13 अप्रैल, 2029 को धरती के सबसे नजदीक पहुंचेगा। यह धरती के करीब 20,000 मील के दायरे में आएगा। यह धरती की परिक्रमा करने वाले कई जियोस्टेशनरी सैटेलाइट से अधिक नजदीक है।

latest science news science news science news in hindi Science Headlines Asteroid asteroid News asteroid news in hindi asteroids radio waves dart mission first radio signal to leave earth list of radio signals nasa asteroid Radio signals asteroid
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें