/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/3-April-mp-board-exam-news.jpg)
भोपाल। मध्यप्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है। 3 अप्रैल को महावीर जयंती के चलते इस दिन होने वाली कक्षा 5 वीं, 8 वीं और 12 वीं की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर टाइम-टेबल रिशेड्यूल में बदलाव की संभावनाएं जताई जा रही थी, लेकिन शिक्षा विभाग ने एक आदेश जारी कर स्पष्ट कर दिया है कि 3 अप्रैल को होने वाली परिक्षाएं जारी रहेंगी।
शिक्षा विभाग ने जारी किए आदेश में कहा है कि 3 अप्रैल 2023 को महावीर जयंती के उपलक्ष्य में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है, जो पहले 3 अप्रैल को निधार्रित था।
विभाग ने आगे कहा कि वर्तमान में हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी की बोर्ड की परीक्षाएं तथा कक्षा 5वीं एवं 8वीं की बोर्ड पैटर्न की परीक्षाएं संचालित हो रही है। परीक्षाओं की समय सरणी के अनुसार दिनांक 3 अप्रैल को निर्धारित कक्षा 12वीं की समाजशास्त्र की परीक्षा तथा कक्षा 5वीं और 8वीं की गणित/संगीत की परीक्षा समय सारणी अनुसार निर्धारित तिथि दिनांक 03 अप्रैल 2023 को ही आयोजित होंगी।
/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/WhatsApp-Image-2023-03-29-at-4.49.06-PM-418x559.jpeg)
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें